scriptGood News : राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 827 डॉक्टर होंगे पदोन्नत | Promotion recommended for 827 doctors working in Medical and Health Department, DACP scheme, Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 827 डॉक्टर होंगे पदोन्नत

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 827 चिकित्सकों को पदोन्नति की अभिशंषा की गई है। यह निर्णय गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग में विभागीय पदोन्नति समिति एवं डीएसीपी स्कीम के तहत आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लिया गया।

जयपुरJun 16, 2023 / 11:17 am

Kirti Verma

Medical and Health Department

जयपुर पत्रिका. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 827 चिकित्सकों को पदोन्नति की अभिशंषा की गई है। यह निर्णय गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग में विभागीय पदोन्नति समिति एवं डीएसीपी स्कीम के तहत आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लिया गया। विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ.रविप्रकाश माथुर ने बताया कि बैठक में 1637 चिकित्सकों के लिए पदोन्नति की अभिशंषा की गई थी।

यह भी पढ़ें

सावधानः Biparjoy Storm से घबराया इंडियन रेलवे, इतनी ट्रेनों को कर दिया रद्द

माथुर ने बताया कि एक अप्रेल 2022 और इससे पूर्व के प्रकरणों में चिकित्सा अधिकारी से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, कनिष्ठ विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, कनिष्ठ विशेषज्ञ से उप निदेशक, वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं उप निदेशक-वरिष्ठ विशेषज्ञ से प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख विशेषज्ञ की पदोन्नति की गई है। चिकित्सा मंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद उक्त पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे। इन पदोन्नति के बाद 600 चिकित्सा अधिकारियों के सीधी भर्ती के लिए पद रिक्त हो जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 827 डॉक्टर होंगे पदोन्नत

ट्रेंडिंग वीडियो