राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ( Governor and Chancellor Kalraj Mishra ) ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति जे.पी. यादव ( Professor J.p. Yadav ) को दिया है।
जयपुर•Jul 12, 2020 / 05:44 pm•
Ashish
प्रोफेसर यादव को आरयू कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार
जयपुर
Governor and Chancellor Kalraj Mishra : राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ( Governor and Chancellor Kalraj Mishra ) ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति जे.पी. यादव ( Professor J.p. Yadav ) को दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने स्थाई कुलपति का चयन होने तक प्रोफेसर यादव को कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिए जाने की अनुशंषा राजभवन से की थी। इसके बाद राजभवन ने रविवार को इसके आदेश जारी कर दिए। प्रोफेसर यादव सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि प्रोफेसर यादव राजस्थान विश्वविद्यालय के कॉमर्स संकाय के वरिष्ठ प्रोफेसर रहते हुए कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Hindi News / Jaipur / प्रोफेसर यादव को आरयू कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार