प्रदेश में निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटें में पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही निम्नतम न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया।राजस्थान में नए जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समिति के पुनर्गठन की तैयारियां तेज
4 दिन ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसम
दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्थान3 जनवरी – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
4 जनवरी – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
5 जनवरी – मौसम शुष्क – बीकानेर, जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना।
6 जनवरी – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।