अजमेर की हाई सिक्योर जेल में बंद तीन हार्डकोर अपराधियों को लूट के एक पुराने में मामले शुक्रवार को चित्तौडग़ढ़ न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के मध्य पेश किया गया।
इस दौरान न्यायालय में चारों और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए तथा पुलिस विशेष नजर रखे हुए थी। यहां सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात था।
जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा मार्ग पर शंभूपुरा थाना क्षेत्र में अरनियां पंथ के निकट स्थित गणेश पेट्रोल पम्प पर 10 जनवरी 2010 को लूट की वारदात हुई थी।
यहां कार में डीजल भरवाने आए आरोपित पिस्तौल दिखा कर 30 हजार रुपए व मोबाइल लूट ले गए थे। पुलिस ने पेट्रोल पम्प मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले में लिप्त आरोपित वर्तमान में अजमेर स्थित हाई सिक्योर घूघाराघाटी जेल में बंद थे। शुक्रवार को पेशी होने पर अजमेर पुलिस मिनी बस में कांदीवली, मुम्बई के जावेद इमान नदाफ पुत्र इमान नदाफ पिंजारा, उदयपुर जावर मांइस के पिलाधर निवासी हरीश पुत्र प्रभु औदिच्य, उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बीरापुर के राजेन्द्र उर्फ राजू उर्फ कप्तान पुत्र देवीशंकर पांडे को चित्तौड़ लेकर आई।
आरोपितों को शुक्रवार दोपहर अपर जिला एवं सेशन न्यायालय क्रमांक-तीन में पेश किया। मिनी बस को अजमेर से चित्तौड़ मार्ग में आने वाली सभी थाना पुलिस की ओर से एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई गई।
भीलवाड़ा मार्ग पर चित्तौड़ की सीमा शुरू होने के साथ ही एस्कोर्ट वाहन लगा दिया गया था। हार्डकोर अपराधियों को पेश करने के दौरान न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त किए थे। लोक अभियोजक योगेश दशोरा ने बताया कि यहां तीन बंदियों की पेशी हुई थी।
इधर, पुलिस ने पेशी के बाद कड़ी सुरक्षा के मध्य हार्डकोर अपराधियों के पुन: अजमेर के लिए रवाना कर दिया। इन बंदियों की पूर्व में तीन नवम्बर को पेशी हुई थी।
………………………….
Hindi News / Jaipur / कड़ी सुरक्षा में पेश किए बंदी