scriptमोदी सरकार के 9 साल, केन्द्रीय मंत्री व सांसद ने उपलब्धियां गिनाते हुए बताए ये बड़े काम | Prime Minister Narendra Modi 9 years of Government | Patrika News
जयपुर

मोदी सरकार के 9 साल, केन्द्रीय मंत्री व सांसद ने उपलब्धियां गिनाते हुए बताए ये बड़े काम

Prime Minister Narendra Modi: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जयपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 9 साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए सरकार ने कई काम किए है।

जयपुरMay 29, 2023 / 06:55 pm

Girraj Sharma

piyus_goyal.jpg

जयपुर। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जयपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से संवाद कार्यक्रम में कहा कि इन 9 साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए सरकार ने कई काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। जनता ने 30 वर्ष के बाद देश को आगे बढ़ाने का मौका दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दो बार विश्वास जताया है। पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। इसलिए कई बड़े निर्णय लिए जा सके हैं।

मंत्री गोयल ने कहा कि देश में सेवाकार्यों, सुशासन का काम हुआ। समाज में बदलाव आए। देश के 140 करोड़ लोगों की ताकत को दुनिया ने पहचाना। आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वास जताते हुए कहा कि हम काम कर रहे हैं और आगे भी इससे ज्यादा गति से काम करते रहेंगे।

केन्द्र सरकार के 9 साल के काम—काज को गिनाया
इस दौरान सांसद पूनम प्रमोद महाजन ने मोदी सरकार की उपलब्धि का प्रजेंटेशन देते हुए कहा कि 2014 से हमारी सरकार जनता के प्यार से आगे बढ़ रही है। उन्होंने 2014 से पहले और 2014 के बाद देश में हुए विकास कार्यों को पीपीटी के माध्यम से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के कल्याण, उसकी सुरक्षा, उनके सम्मान का काम किया। राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए काम हुआ। उन्होंने कहा कि देश का आदमी सशक्त नहीं होगा तो देश की प्रगति नहीं हो सकती।

दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा— जोशी
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, 9 साल में दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है।देश की सीमा मजबूत हुई है। कई ऐतिहासिक योजनाओं पर काम हुआ। ग्रामीण विकास से लेकर आधारभूत संरचना का विकास हुआ। देश को नए संसद भवन से लेकर प्रभु श्री राम का मंदिर पर काम हुआ।

सांसद महाजन ने केन्द्र सरकार की ये निगाई उपलब्धियां
– कोविड में कई देश विचलित हुए, 220 करोड़ वेक्सीन से देश को सुरक्षित किया, विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण हुआ
– रोटी, कपड़ा, मकान पर लोग राजनीतिक रोटियां सेंकते थे, लेकिन मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों को घर दिए
– घर की महिला व बेटी की इज्जत प्राथमिकता पर रही
– 11.75 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया
– 2014 से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में 39 प्रतिशत शौचालय थे, जिसे 100 फीसदी किया
– 12 करोड़ घरों में घर घर तक नल से जल पहुंचाया
– 9.6 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए
– महामारी में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया
– आयुष्मान भारत मे 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
– 25 लाख से अधिक केंद्रों पर एक रुपये में सेनेटरी पैड दिए
– 9300 जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दावा
– उच्च शिक्षा में 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस कोटा लागू किया, आर्थिक आधार पर भी आरक्षण दिया, यह आरक्षण सशक्तिकरण के लिए है
– राज्य पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया
– दिव्यांगों की केटेगरी को 7 से बढ़ाकर 21 केटेगरी की
– 9 साल में 111 वॉटर-वे बनाये गए, जो 2014 से पहले नहीं थे
– 9 साल में 20 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
– 2014 में 5 शहरों में मेट्रो थी, अब 15 मेट्रो शहर बने, एक टिकट से जोड़ा जा रहा है
– 2014 में एम्स 7 थे अब 15 नए एम्स हो गए
– 2014 में 641 मेडिकल कॉलेज थे, अब 700 नए खोले गए, मेडिकल सीटें पहले 82 हजार 466 थी, 9 साल में 69 हजार 663 मेडिकल नई सीटें बढ़ी
– 2014 में आईआईटी 16 थे, 7 नए आईआईटी बनाये
– 2014 में आईआईएम 13 थे, उनकी संख्या बढ़ाई
— विश्व मे पहला नैनो यूरिया प्लांट बन रहा है

ये भी रहे मौजूद
– सांसद राज्यवर्धन राठौड़
– सांसद रामचरण बोहरा
— विधायक रामलाल शर्मा

https://youtu.be/MTU2gE_F_Qk

Hindi News / Jaipur / मोदी सरकार के 9 साल, केन्द्रीय मंत्री व सांसद ने उपलब्धियां गिनाते हुए बताए ये बड़े काम

ट्रेंडिंग वीडियो