टॉप रैकर्स को शिक्षामंत्री ने दी बधाई
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ओपन यूनिवर्सिटी कैंपस में रिजल्ट घोषित किया। साथ ही दिलावर ने टॉप रैंकर्स को फोन कर बधाई दी। उन्होंने सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने एवं 16 दिन में परिणाम घोषित करने पर यूनिवर्सिटी परिवार को भी बधाई दी।
साढ़ें 6 लाख ने किया आवेदन
प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून को हुआ था। जिसके लिए करीब साढ़े 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने बताया कि मात्र 16 दिनों में ही परिणाम तैयार कर दिया गया। इसके बाद काउंसलिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। यहां चेक कर सकते है रिजल्ट
राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट
predeledraj2024.in पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करना होगा।
पांच स्टेप में ऐसे चेक करें रिजल्ट
- बीएसटीसी प्री-डीएलएड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का लिंक ओपन करें।
- अब अपना अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
- लॉगिन होते ही राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे फ्यूचर में रेफरेंस के लिए डाउनलोड करके या प्रिंट आउट करके रख लें।