शिविरों का फिर करन होगा प्रचार-प्रसार
पिछली बार की तरह इस बार भी सरकार ने आदेश जारी किया है कि शिविर शुरू होने से पहले इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पार्षद, ई-मित्र, आंगनबाड़ी और वार्ड के निवासियों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराएं। साथ ही शिविर स्थल पर लंबित आवेदनों की संख्या का भी उल्लेख करें। शिविर स्थल पर मार्गदर्शिका के साथ लोगों को सभी तरह की सुविधाएं भी निकायों की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी।
यूं होगा काम
प्रत्येक शिविर दो दिन का होगा। इसमें पहले दिन पट्टे से वंचित लोगों से आवेदन कराने के साथ ही दूसरे दिन उसका निस्तारण किया जाए। पूर्व के शिविरों के जो लंबित आवेदन हैं, उनका भी परीक्षण कर समुचित कार्रवाई की जाए। शिविर के दूसरे दिन प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए राशि जमा कराई जाए। जिनकी राशि जमा हो जाए, उन्हें पट्टे जारी किए जाएं। इस बार तय किया गया है कि नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 4, नगर परिषद क्षेत्र में दो और नगरपालिका क्षेत्र में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा।