1 लाख आवेदन रिजेक्ट, 29 हजार लंबित विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तीन माह से चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में पट्टों के लिए अब तक कुल 1128549 आवेदन मिले थे। इनमें से गत सप्ताह तक 9.99 लाख आवेदनों पर पट्टे वितरित हो चुके। शेष आवेदनों मे से करीब 29 हजार पट्टे अभी जारी होने की प्रक्रिया में लंबित हैं। जबकि 1 लाख आवेदन विवाद और तकनीकी कारणों के कारण रिजेक्ट किए गए हैं।
अभी 7 जिलों में 600 से अधिक शिविर बाकी अभी अभियान के तहत 16 जिलों में 663 शिविर और लगाएगा। इनमें से अधिकतर पंचायत चुनाव प्रभावित जिले हैं, जहां सात जिलों में 643 शिविर लगाए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एक शिविर में औसतन 80 पट्टों के अनुसार करीब 50 हजार पट्टे अभी और बंटेंगे।
पट्टे बांटने में ये जिले सिरमौर नागौर— 57 हजार
भीलवाड़ा— 49 हजार
अजमेर— 47 हजार
बीकानेर— 45 हजार
धौलपुर— 42 हजार