गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश को PMGSY के तहत 251 करोड़ रुपए लागत की 35 सड़कों की केंद्र से मंजूरी मिली है। जिसके तहत डीडवाना कुचामन में 141.75 किमी की 15, नागौर में 237.90 किमी की 17 तथा झुंझुनूं में 15 किमी की 3 सड़कें बनवायी जानी हैं। यह स्वीकृति भी पिछले लगभग दो साल से अटकी हुई थी किन्तु सरकार के विशेष प्रयासों से इन सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें – Good News : फूड यूनिट लगाने पर मिलेगा 10 लाख रुपए तक का अनुदान, 90 प्रतिशत ऋण