scriptविद्युत आपूर्ति पर गहन समीक्षा बैठक, सीएम गहलोत ने दिए सख्त निर्देश | Power Supply Intensive review meeting CM Gehlot gave strict instructions | Patrika News
जयपुर

विद्युत आपूर्ति पर गहन समीक्षा बैठक, सीएम गहलोत ने दिए सख्त निर्देश

राजस्थान में बिजली आपूर्ति पर गुरुवार देर गहन समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने बिजली विभाग के अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं।

जयपुरSep 29, 2023 / 11:01 am

Sanjay Kumar Srivastava

ashok_gehlot.jpg

CM Ashok Gehlot

Rajasthan Electricity Supply Review Meeting : राजस्थान में बिजली आपूर्ति पर गुरुवार देर गहन समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने बिजली विभाग के अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जून-जुलाई में अच्छी बारिश से फसलों की बुवाई बढ़ी, जबकि अगस्त में कम बारिश और गर्मी से विद्युत की मांग में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, कोयले की कम आपूर्ति से भी विद्युत मांग और आपूर्ति में अंतर आया है। इसके बावजूद राज्य सरकार निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में भी आपूर्ति में कमी नहीं आने दी जाएगी।

सीएम गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में तीनों डिस्कॉम्स क्षेत्र में विद्युत की औसत मांग व उपलब्धता, खराब ट्रांसफॉर्मर्स को बदलने, कोयले की उपलब्धता सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा हुई। बैठक में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति के प्रयासों, आगामी महीनों में मांग व उपलब्धता सहित अग्रिम प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।


कृषि के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति प्राथमिकता

सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने, अपरिहार्य कटौती में कमी करने और उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना के बाद ही कटौती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कृषि के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें – रेलवे की पहल, अब किशनगढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी कामाख्या एक्सप्रेस

महंगी दरों पर बिजली खरीदेगी सरकार

सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए महंगी दरों पर भी विद्युत खरीद के लिए तैयार है, ताकि त्यौहारों में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। उन्होंने खराब ट्रांसफॉर्मर्स को समय पर बदलने, ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे कर जनप्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं से फीडबैक लेने के निर्देश दिए।

8389 लाख यूनिट की उपलब्ध, सुनिश्चित होगी आपूर्ति

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर में प्रतिदिन 9887 लाख यूनिट प्रतिदिन विद्युत की मांग पर 8389 लाख यूनिट की उपलब्धता है। अतिरिक्त मांग के लिए 691 लाख यूनिट प्रतिदिन विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है तथा शेष मांग की उपलब्धता लघु अवधि निविदा एवं बैंकिंग के माध्यम से की जाएगी।

बैठक में शामिल हुए ये अफसर

बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा भास्कर ए. सावंत, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आशुतोष ए. टी. पेडणेकर, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. शर्मा और जेवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक आर.एन. कुमावत उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – Indian Railways : अजमेर-जम्मूतवी समेत 24 ट्रेनें आज नहीं दौड़ेंगी

Hindi News / Jaipur / विद्युत आपूर्ति पर गहन समीक्षा बैठक, सीएम गहलोत ने दिए सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो