स्मैक बेच रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
सोडाला थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और 1500 रुपए रकम स्मैक की बिक्री के बरामद किए हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि जयपुर शहर में नशीले मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। अभियान को सफल बनाने के लिए एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी भोपाल सिंह भाटी, थानाप्रभारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए राजीव नगर कच्ची बस्ती हसनपुरा हाल कच्ची बस्ती विद्याधर नगर निवासी जाकिर उर्फ तरुण (35) पुत्र रफीक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 8 ग्राम अवैध स्मैक मिली। पुलिस ने बिक्री के 1500 रुपए बरामद किए। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ अपने पास रखने के मामले में सोडाला थाने में प्रकरण दर्ज हैं।