बुधवार को सहायक पुलिस आयुक्त, मानसरोवर दक्षिण द्वारा मुहाना थाना इलाका स्थित ग्राम केश्यावाला में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर सैंकड़ों लीटर नकली घी सीज किया गया। इस कार्यवाही में सरस-कृष्णा ब्रांड का नकली घी सीज किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण पंकज ओझा उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जयपुर द्वितीय की टीम रमेशचंद यादव, दीपक कुमार सिंधी, राजेश कुमार नागर द्वारा मौके पर दोनों ब्रांड के घी के खाद्य नमूने लेकर जांच के लिए भेजा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :बल्ले-बल्ले: केन्द्र ने दिया तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का “दीपावली गिफ्ट”, अब राजस्थान में भी बहुत जल्द आने वाली है यही “खुशखबरी” नमूने लेने के पश्चात सरस का 500 एमएल और एक लीटर पेकिंग का 585 लीटर घी, कृष्णा का 200 एमएल, 500 एमएल व एक लीटर पेकिंग का कुल 369 लीटर घी, कुल 950 लीटर घी सहायक पुलिस आयुक्त, मानसरोवर दक्षिण द्वारा सीज किया गया।
मुहाना थाना पुलिस द्वारा सुबह 08 बजे फैक्ट्री पर छापेमारी की। फैक्ट्री में नकली घी की पैकिंग करते हुए इकरार पुत्र वहीद खान, निवासी आगरा और समीर पुत्र शहाबुद्दीन, निवासी इटावा को मौके से पकड़ा। दोनों आरोपी डिब्बों में घी भर रहे थे। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास भी किया, लेकिंन उन्हें पकड़ लिया गया। फैक्ट्री मालिक मनीष गुप्ता पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसने 24 दिन पहले ही यह मकान किराए पर लिया था। फैक्ट्री से बड़ी संख्या में सरस और कृष्णा ब्रांड के स्टीकर, रैपर, टीन, सोयाबीन तेल ऐसेंस व पाम ओयल पाया गया।
आरोपियों ने बताया कि फैक्ट्री से घी की पैकिंग कर इसे शहर की अलग अलग दुकानों पर 100 रुपए कम दाम में लगभग 400 से 450 रुपए किलो में बेच रहे थे। जिन दुकानों पर नकली घी सप्लाई किया जा रहा था, उन दुकानों की डिटेल खंगाली जा रही है। इसकी जानकारी मिलने के बाद दुकानों को चिन्हित करके उन पर भी कार्यवाही की जायेगी। मामले मे सरस डेयरी द्वारा कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस थाना, मुहाना द्वारा जांच की जा रही है।