script‘सीएम अपने विधायकों को बिका हुआ बता रहे, मैं होता तो धरना देता’: पीयूष गोयल | Piyush Goyal Said This To Congress Minister And CM Gehlot | Patrika News
जयपुर

‘सीएम अपने विधायकों को बिका हुआ बता रहे, मैं होता तो धरना देता’: पीयूष गोयल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधायकों को खरीदने के आरोपों को लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि गहलोत अपने विधायकों की बार-बार हॉर्स ट्रेडिंग की बात करते हैं।

जयपुरJun 20, 2023 / 12:37 pm

Nupur Sharma

Piyush Goyal Said This To Congress Minister And CM Gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधायकों को खरीदने के आरोपों को लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि गहलोत अपने विधायकों की बार-बार हॉर्स ट्रेडिंग की बात करते हैं। बार-बार उन्हें बिका हुआ बताने की कोशिश करते हैं। यदि मैं उनका विधायक होता तो अन्य विधायकों के साथ उनके घर धरना दे देता।

गोयल लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत सोमवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप पहले विधायकों को बिका हुआ बताते हो, उसके बाद उन्हीं विधायकों को मंत्री बनाकर राजस्थान की जनता के साथ विश्वासघात करते हो। आप खुद ही आरोप लगाते हो कि विधायक भ्रष्ट हैं, इन्होंने पैसा खा लिया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान यूनिवर्सिटी में समस्या नहीं सुनी तो छात्रों ने लगाए ताले, दो घंटे तक कुलपति को रखा बंद

केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि एक तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व है। दूसरी तरफ राजस्थान का नेतृत्व है, जो साढ़े 4 साल अपनी कुर्सी के लिए गिड़गिड़ाता रहा। यहां ऐसा नेतृत्व है, जो अपने नेताओं की बात नहीं सुनता, तो कार्यकर्ताओं की कैसे सुनेगा। प्रदेश का विकास नहीं करना भी एक तरह का भ्रष्टाचार है। मेरी छोटी सी विजिट से वो इतना बौखला गए, परेशान हो गए कि उन्हें झूठे आरोप लगाने पड़ रहे हैं। भाजपा ईमानदारी से अपना काम करती है। भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अशोक गहलोत को पहले अपने परिवार, विधायक-मंत्रियों पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें

PTET के एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए आई Good News

जनता को राहत के नाम पर भ्रमित करने का प्रयास
प्रबुद्ध जन सम्मेलन में गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साढ़े 4 साल तो कुछ नहीं किया। अब राहत देने के नाम पर लोगों से पंजीकरण कराकर उन्हें ***** बनाने का काम कर रहे हैं। जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार ने साढ़े चार साल तो कुछ नहीं किया। अब आखिरी दो महीने में राजस्थान की स्वाभिमानी जनता को घूस दी जा रही है। गहलोत सरकार जनता को राहत के नाम पर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

https://youtu.be/9855JeTQ11s

Hindi News / Jaipur / ‘सीएम अपने विधायकों को बिका हुआ बता रहे, मैं होता तो धरना देता’: पीयूष गोयल

ट्रेंडिंग वीडियो