बादल छंटते ही रात में पारे की उलटी चाल, जानें कौनसा जिला रहा सबसे सर्द, आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल…
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, पिछले साल लगभग 5.4 मिलियन यात्रियों ने टर्मिनल दो से यात्रा की और इस वर्ष यातायात में और वृद्धि होने की संभावना है। सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही डमी चेक रन भी शुरू होगा। सुरक्षा व्यवस्था में सीआइएसएफ सहित अन्य 100 कर्मचारी और जवान तैनात रहेंगे।मरते रामगढ़ बांध को फिर मिलेगी संजीवनी… जाने सरकार ने क्या बनाया प्लान…
यह रहेगी व्यवस्थाडिपार्चर क्षेत्र में लगभग 10 इमीग्रेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं। जबकि अराइवल क्षेत्र में 14 काउंटर होंगे। 10 चेक-इन काउंटर भी उपलब्ध होंगे। ड्यूटी- फ्री आउटलेट्स के अलावा एफएंडबी आउटलेट भी टर्मिनल एक से काम करना शुरू कर देंगे। अन्य सुविधाएं जैसे एक समर्पित मेडिकल रूम, 24 घंटे एम्बुलेंस सेवाएं और लाउंज सामान्य रूप से संचालित होंगे। 27 अक्टूबर को सुबह 2.10 बजे उतरने वाली पहली उड़ान अबू धाबी से एतिहाद एयरवेज की होगी।