बाड़मेर से कौन…?
बाड़मेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे रविंद्र सिंह भाटी की जीत-हार को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। इस बार चुनाव के दौरान चर्चा में रहे रविंद्र सिंह भाटी के लिए फलोदी सट्टा बाजार ने शुभ संकेत नहीं दिए हैं। बीजेपी के कैलाश चौधरी का भाव 3 रुपए, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल 20-25 पैसे और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी 1 रुपए 25 पैसे है। जोधपुर से गजेंद्र या करण सिंह…?
जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच मुकाबला है। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत जीत सकते है। गजेंद्र सिंह शेखावत पर 20-25 पैसे तो वहीं करण सिंह पर 4 रुपये का भाव चल रहा है।
सीकर से अमराराम या भाजपा…?
सीकर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के सामने इंडिया गठबंधन ने अमराराम को उतारा। सीकर में सुमेधानंद की जीत का भाव 1.50 रुपए है तो वहीं इंडिया गठबंधन (माकपा) समर्थित उम्मीदवार अमराराम का भाव 14-18 पैसे बताया जा रहा है। नागौर से मिर्धा या बेनीवाल?
नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के बीच जबरदस्त टक्कर है। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ज्योति मिर्धा का भाव 1.25 रुपए हैं, जबकि आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का भाव 65-75 पैसे हैं। यहां हनुमान बेनीवाल का पलड़ा भारी है।
जालोर से वैभव या लुंबाराम…?
जालोर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के लुंबाराम चौधरी से है। फलोदी सट्टा बाजार जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में वैभव गहलोत की बजाय लुंबाराम चौधरी की जीत का अनुमान लगा रहा है। यहां भाजपा की जीत के भाव 30-35 पैसे वहीं कांग्रेस के 2 रुपए 50 पैसे हैं। फलोदी सट्टा बाजार में जो भाव चल रहे हैं, उनमें जिसके भाव जितने कम हैं उनकी जीत की संभावना उतनी अधिक है।