scriptPhalodi Satta Bazar: राजस्थान की इन ‘सुपर हॉट’ सीटों पर क्या रहेगा परिणाम? हो गई ये बड़ी भविष्यवाणी | phalodi satta bazar rajasthan loksabha result Phalodi betting market made this big prediction barmer nagaur jodhpur jalore sikar | Patrika News
जयपुर

Phalodi Satta Bazar: राजस्थान की इन ‘सुपर हॉट’ सीटों पर क्या रहेगा परिणाम? हो गई ये बड़ी भविष्यवाणी

राजस्थान की सुपर हॉट लोकसभा सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार क्या अनुमान लगा रहा है। जानें… बाड़मेर, जोधपुर, सीकर, नागौर, जालौर पर किसकी होगी जीत है?

जयपुरMay 25, 2024 / 04:19 pm

Lokendra Sainger

फलोदी सट्टा बाजार अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए विख्यात है। विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी करने के बाद अब लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर भविष्यवाणी कर रहा है। इसी कड़ी में जानेंगे कि प्रदेश की सुपर हॉट सीटों पर परिणाम क्या रहने वाला है? बता दें कि राजस्थान की सभी 25 सीटों पर 19 और 26 अप्रेल को दो चरणों में मतदान हो चुके है। इस वक्त फलोदी सट्टा बाजार बीजेपी को 19 से 20 सीटें दे रहा है।

बाड़मेर से कौन…?

बाड़मेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे रविंद्र सिंह भाटी की जीत-हार को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। इस बार चुनाव के दौरान चर्चा में रहे रविंद्र सिंह भाटी के लिए फलोदी सट्टा बाजार ने शुभ संकेत नहीं दिए हैं। बीजेपी के कैलाश चौधरी का भाव 3 रुपए, कांग्रेस के उम्‍मेदाराम बेनीवाल 20-25 पैसे और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी 1 रुपए 25 पैसे है।
यह भी पढ़ें

Phalodi Satta Market: लोकसभा चुनाव 2024 कौन जीत रहा है? कांग्रेस को लेकर ये बड़ी भविष्यवाणी

जोधपुर से गजेंद्र या करण सिंह…?

जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच मुकाबला है। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत जीत सकते है। गजेंद्र सिंह शेखावत पर 20-25 पैसे तो वहीं करण सिंह पर 4 रुपये का भाव चल रहा है।

सीकर से अमराराम या भाजपा…?

सीकर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के सामने इंडिया गठबंधन ने अमराराम को उतारा। सीकर में सुमेधानंद की जीत का भाव 1.50 रुपए है तो वहीं इंडिया गठबंधन (माकपा) समर्थित उम्मीदवार अमराराम का भाव 14-18 पैसे बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव में हार-जीत का आकलन, फलोदी सट्टा बाजार को लेकर अब आई ये चौंकाने वाली खबर

नागौर से मिर्धा या बेनीवाल?

नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के बीच जबरदस्त टक्कर है। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ज्योति मिर्धा का भाव 1.25 रुपए हैं, जबकि आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का भाव 65-75 पैसे हैं। यहां हनुमान बेनीवाल का पलड़ा भारी है।

जालोर से वैभव या लुंबाराम…?

जालोर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के लुंबाराम चौधरी से है। फलोदी सट्टा बाजार जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में वैभव गहलोत की बजाय लुंबाराम चौधरी की जीत का अनुमान लगा रहा है। यहां भाजपा की जीत के भाव 30-35 पैसे वहीं कांग्रेस के 2 रुपए 50 पैसे हैं। फलोदी सट्टा बाजार में जो भाव चल रहे हैं, उनमें जिसके भाव जितने कम हैं उनकी जीत की संभावना उतनी अधिक है।

Hindi News / Jaipur / Phalodi Satta Bazar: राजस्थान की इन ‘सुपर हॉट’ सीटों पर क्या रहेगा परिणाम? हो गई ये बड़ी भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो