बता दें कि कैंसर, हृदय, अल्जाइमर, किड़नी, लीवर सहित कई गंभीर रोगों का इलाज करवाने के लिए प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने मुंबई जाते हैं, उन्हें वहां ठहरने एवं भोजन की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।
ऐसे रोगी सुविधापूर्वक इलाज करवा सकें और उनके परिजनों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जन कल्याणकारी कदम उठाया है।
मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक हृदय एवं अल्जाइमर रोग, किड़नी एवं लीवर प्रत्यारोपण सहित अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति राजस्थान भवन में रियायती दर पर आवास एवं भोजन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
उन्हें इसके लिए प्रदेश के मूल निवासी होने तथा गंभीर बीमारी का प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाना होगा। ऐसे रोगियों को 7 दिवस तक इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। विशेष परिस्थितियों में अधिकतम 15 दिवस तक इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।