scriptपंचायत चुनाव के लिए राजेंद्र राठौड़ को बनाया जयपुर का प्रभारी, अरुण चतुर्वेदी को भरतपुर का प्रभार | Panchayati Raj Election Bjp Rajasthan Satish Poonia Rajendra Rathore | Patrika News
जयपुर

पंचायत चुनाव के लिए राजेंद्र राठौड़ को बनाया जयपुर का प्रभारी, अरुण चतुर्वेदी को भरतपुर का प्रभार

प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है। दोनों ही पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने भी टिकट वितरण और चुनाव की अन्य तैयारियों के मद्देनजर छह जिलों में प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की है।

जयपुरAug 08, 2021 / 04:14 pm

Umesh Sharma

पंचायत चुनाव के लिए राजेंद्र राठौड़ को बनाया जयपुर का प्रभारी, अरुण चतुर्वेदी को भरतपुर का प्रभार

पंचायत चुनाव के लिए राजेंद्र राठौड़ को बनाया जयपुर का प्रभारी, अरुण चतुर्वेदी को भरतपुर का प्रभार

जयपुर।

प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है। दोनों ही पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने भी टिकट वितरण और चुनाव की अन्य तैयारियों के मद्देनजर छह जिलों में प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की है।
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देश पर जयपुर में राजेंद्र राठौड़ को प्रभारी व हरिराम रणवा और ओपी यादव को सह प्रभारी लगाया गया है। भरतपुर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को प्रभारी व सांसद मनोज राजोरिया और वीरमदेवसिंह को सह प्रभारी, दौसा में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को प्रभारी व विधायक अभिनेश महर्षि और गोवर्धन वर्मा को सह प्रभारी, सवाई माधोपुर में विधायक मदन दिलावर को प्रभारी व अशोक सैनी और अभिमन्यू राजवी को सह प्रभारी बनाया गया है।
इसी तरह जोधपुर में विधायक वासुदेव देवनानी को प्रभारी व माधोराम चौधरी और जोगेश्वर गर्ग को सह प्रभारी तथा सिरोह में पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को प्रभारी व अविनाश गहलोत और श्रवण बंजारा को सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश मंत्री जितेंद गोठवाल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक काशीराम गोदारा व प्रदेश सह —कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को प्रदेश समन्वयक बनाया गया है।

Hindi News / Jaipur / पंचायत चुनाव के लिए राजेंद्र राठौड़ को बनाया जयपुर का प्रभारी, अरुण चतुर्वेदी को भरतपुर का प्रभार

ट्रेंडिंग वीडियो