scriptPanchayat Election 2020 : दूसरे चरण में मतदान 3 अक्टूबर को | Panchayat Election 2020 Jaipur Bassi Madhorajpura Jobaner Dudu Antar | Patrika News
जयपुर

Panchayat Election 2020 : दूसरे चरण में मतदान 3 अक्टूबर को

जयपुर जिले में चार पंचायत समितियों में होगा मतदान, 90 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 597 प्रत्याशी मैदान में, वार्ड पंच के लिए 1320 प्रत्याशी दावेदार

जयपुरOct 02, 2020 / 08:33 pm

surendra kumar samariya

Panchayat Election 2020 : दूसरे चरण में मतदान 3 अक्टूबर को

Panchayat Election 2020 : दूसरे चरण में मतदान 3 अक्टूबर को

जयपुर

पंचायत आम चुनाव 2020 ( Panchayat Election 2020 ) में दूसरे चरण के तहत मतदान 3 अक्टूबर शनिवार को होंगे। जयपुर जिले की बस्सी, माधोराजपुरा, जोबनेर और दूदू पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। इन ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 597 और वार्ड पंच के लिए 1320 प्रत्याशी मैदान में है। मतदान 513 केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। इन ग्राम पंचायतों में कुल 3 लाख 53 हजार 933 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। बस्सी पंचायत समिति ( Bassi ) की 30 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 203 मतदान केंद्र, माधोराजपुरा पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों के लिए 99 मतदान केंद्र, दूदू पंचायत समिति ( Dudu area ) की 19 ग्राम पंचायतों के 103 मतदान केंद्रों और जोबनेर पंचायत समिति के 108 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त निर्वाचन के लिए तैयारियों पूरी कर ली है। शुक्रवार को मतदान दल अपने—अपने केंद्रों पर पहुंच गए। ये दल भवानी निकेतन कॉलेज और जामिया तुल हिदाया यूनिवर्सिटी से रवाना होकर केंद्रों तक पहुंचे। रवानगी के मौके पर द्वितीय चरण के लिए नियुक्त चुनाव प्रेक्षक आयुर्वेद सचिव डाॅ. वीना प्रधान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने मतदान दल रवानगी प्रक्रिया का अवलोकन किया।

Hindi News / Jaipur / Panchayat Election 2020 : दूसरे चरण में मतदान 3 अक्टूबर को

ट्रेंडिंग वीडियो