नवाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के अगले पीएम
ख्वाजा ने पाकिस्तान के अगले पीएम के बारे में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के शीर्ष नेता और देश के पूर्व पीएम नवाज शरीफ एक बार फिर से पाकिस्तान के पीएम बनेगे। नवाज इससे पहले सबसे लंबे समय तक पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं। नवाज 9 साल और 3 अलग-अलग कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं और ख्वाजा के अनुसार नवाज पाकिस्तान के अगले पीएम भी बनेंगे।
एआई के खतरों से निपटने के लिए भारत और अमरीका ने मिलाया हाथ, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अमरीका विज़िट के दौरान किया था ज़िक्र
कुछ समय पहले ही हटा था बैन नवाज इस समय लंदन में हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से नवाज के पाकिस्तान वापस आने की अटकलें चल रही हैं। 2017 में नवाज का पाकिस्तान के पीएम के तौर पर आखिरी कार्यकाल खत्म हो गया था। उसके कुछ समय बाद ही पाकिस्तान के कोर्ट ने नवाज के फिर से पाकिस्तान का पीएम बनने के लिए चुनाव लड़ने पर आजीवन बैन लगा दिया था। पर कुछ समय पहले ही यह बैन हटा है और अब नवाज फिर से पीएम पद के लिए चुनाव लड़ सकेंगे।