scriptराजपूतों का गलत इतिहास छोड़ गए अंग्रेज और मुगल, दिया कुमारी बोलीं-दुनिया को बताएंगे जयपुर का सही इतिहास | British and Mughal left behind a wrong history of the Rajputs Diya Kumari | Patrika News
जयपुर

राजपूतों का गलत इतिहास छोड़ गए अंग्रेज और मुगल, दिया कुमारी बोलीं-दुनिया को बताएंगे जयपुर का सही इतिहास

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमारे पूर्वज सवाई जयसिंह की वजह से दुनियाभर में जयपुर को एक अलग पहचान मिली है।

जयपुरNov 18, 2024 / 10:38 am

Anil Prajapat

diya kumari-1
Jaipur News: जयपुर। जगतपुरा स्थित राजपूत सभा छात्रावास में रविवार को महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, सरपंचों, सरकारी नौकरी में चयनित समाज के अभ्यर्थियों, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं 10वीं, 12वीं के 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला स्वावलम्बन के तहत समाज की विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई।

संबंधित खबरें

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि अंग्रेज और मुगल राजस्थान, जयपुर और राजपूतों का गलत इतिहास छोड़कर गए। राजपूत समाज के बारे में इतिहास में गलत लिखा गया है। हमारे पूर्वज सवाई जयसिंह की वजह से दुनियाभर में जयपुर को एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को गलत इतिहास सिखाया गया है। उसे सही करने के लिए संकल्प लेने का वक्त आ गया है। अब हम जयपुर का सही इतिहास दुनिया को बताएंगे, क्योंकि यह हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी है।
diya kumari
कार्यक्रम में सभाध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई ने सवाई जयसिंह के जीवन चरित्र एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही राजपूत सभा की ओर से समाज के विकास और उत्थान के लिए की जाने वाली सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत करवाया।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

बड पिपली धाम के परमेंद्र नाथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक देवी सिंह शेखावत, रविंद्र सिंह भाटी, समाजसेवी महावीर सिंह सरवड़ी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, सुरेन्द्र सिंह नरूका, धीर सिंह शेखावत सहित समाज के गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

Hindi News / Jaipur / राजपूतों का गलत इतिहास छोड़ गए अंग्रेज और मुगल, दिया कुमारी बोलीं-दुनिया को बताएंगे जयपुर का सही इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो