चिकित्सा शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक डॉ. दीपक माहेश्वरी को SMS मेडिकल कॉलेज का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया हैं तो डॉ. सुशील भाटी को SMS अस्पताल अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.राजीव बगरहट्टा और एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा के इस्तीफे सोमवार को भजनलाल सरकार ने मंजूर किए थे। इसके बाद अब दो नए सीनियर डॉक्टरों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
दो महीने बाद मंजूर हुआ डॉ.अचल शर्मा का इस्तीफा
बता दें कि जयपुर में ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी प्रकरण की जांच रिपोर्ट के बाद भजनलाल सरकार ने जिम्मेदारों से इस्तीफे मांगे थे। जिस पर डॉ.राजीव ने सोमवार को ही सरकार को इस्तीफा सौंप दिया था। जबकि डॉ.अचल दो महीने पहले ही एसएमएस में गलत ब्लड चढ़ाने के मामले में युवक की मौत के बाद अपना इस्तीफा दे चुके थे। जिसे अब मंजूर किया गया है। वहीं, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के कुलपति डॉ.सुुधीर भंडारी ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।