जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राशन दुकानों में पोश मशीनो के जरिए राशन वितरण किया जाता है। जिसकी जांच करने के लिए 16 अधिकारियों की टीम ने जाकार उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर अधिकारियों ने लाभार्थियों से जानकारी ली। सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्तोदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल के लाभार्थियों को एक रुपये किलो प्रति ग्राम की दर से दिये जा रहे गेहूॅ के स्टॉक एवं अब तक किये गये वितरण की जानकारी ली। साथ ही सभी उचित मूल्य दुकानदारों को नियमित रूप से गेहूॅ वितरण करने के लिये पाबंद कर दिया गया है।