परिजनों ने मामले में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। जो इस मामले की जांच करेगी। मामले की जांच रिपोर्ट अधीक्षक को दी जाएगी।
बता दें कि एक 30 वर्षीय महिला अपने मोटापे और गायनी संबंधी इलाज को लेकर एसएमएस अस्पताल आई थी। 15 दिन पहले महिला अस्पताल आई थी। जहां महिला मरीज को भर्ती कर लिया गया था। इसक बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने के लिए कहा। जिसके आधार पर मंगलवार को महिला की सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई।
इनका कहना है..
सर्जरी के बाद महिला स्वस्थ थी। उपचार के बाद अचानक सांस की दिक्कत होने पर मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया। कोई लापरवाही नहीं की गई।
डॉ राजेंद्र बागड़ी, अतिरिक्त अधीक्षक
मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके आधार पर तय होगा कि लापरवाही हुई है या नहीं।
डॉ अचल शर्मा,
अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल