script‘फाइटर’ पायलट का अटैक, टारगेट पर गहलोत, OBC आरक्षण पर सरकार को नसीहत | obc reservation in rajasthan pilot supported the demand for obc gehlot | Patrika News
जयपुर

‘फाइटर’ पायलट का अटैक, टारगेट पर गहलोत, OBC आरक्षण पर सरकार को नसीहत

सचिन पायलट कभी भी अशोक गहलोत के खिलाफ जाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है ओबीसी आरक्षण विसंगतियों पर पायलट ने सीएम गहलोत को घेरा और सरकार उन पर जनप्रतिनिधियों की बात नहीं मानने का आरोप लगाया। पायलट ने दो टूक कहा, सरकार जनप्रतिनिधियों को सुनें और हर मसले पर उनकी राय लें।

जयपुरNov 15, 2022 / 06:38 pm

Santosh Tiwari

sachin_pilot_1.png

अशोक गहलोत के खिलाफ पायलट की ये अदावत पुरानी है लेकिन इस बार उन्हें गहलोत खेमे के विधायकों का समर्थन भी मिल रहा है। कांग्रेस विधायक हरिश चौधरी ने गहलोत की नीतियों खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उनकी मानें तो OBC आरक्षण के मामले में गहलोत सरकार की नियत ठीक नहीं है साथ उनका ये भी कहना है कि राजस्थान की आधी से ज्यादा आबादी ओबीसी वर्ग से है और इस सरकार ने उन्हें धोखा दिया है। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस के साथ हूं। किसी व्यक्ति के साथ नहीं हूं लेकिन मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। हरिश चौधरी से पहले विधायक मुकेश भाकर भी गहलोत सरकार को चेता चुके है

ये भी देखें : राजस्थान में OBC reservation को लेकर सचिन पायलट का आया ये बड़ा बयान

आइए आपको बताते है कि आखिर ओबीसी आरक्षण की विसंगती है क्या, दरअसल राजस्थान में ओबीसी वर्ग के पूर्व सैनिकों को दिए जाने वाले आरक्षण को ओबीसी के मूल आरक्षण में ही शामिल किया जाता है। जिसका ओबीसी वर्ग विशेषकर जाट और यादव समाज विरोध कर रहा है। इनकी मांग है कि ओबीसी वर्ग से पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरियों के साथ अन्य लाभ के मामलों में अलग से आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिए। राज्य में बीसी को 21 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। लेकिन 2018 में तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने ओबीसी कोटे की भर्तियों में इस वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों को भी शामिल कर लिया। लोगों का कहना है कि आरक्षण के कोटे का पूर्व सैनिक लाभ उठा रहे हैं और युवा इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
पायलट की राजनीति प्रदेश में अशोक गहलोत की मुख्य विरोधी के तौर पर जानी जाती है ऐसे में छोटे-छोटे मुद्दों पर गहलोत की घेराबंदी से पायलट को भविष्य में फायदा होगा लेकिन वर्तमान में इसका बड़ा नुकसान कांग्रेस पार्टी को उठाना होगा, हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि राजस्थान में अगले साल चुनाव है और पार्टी में गुटबाजी चुनाव जीतने के अरमानों पर पानी फेर सकती है
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fii5h

Hindi News / Jaipur / ‘फाइटर’ पायलट का अटैक, टारगेट पर गहलोत, OBC आरक्षण पर सरकार को नसीहत

ट्रेंडिंग वीडियो