भाजपा को समर्थन पत्र सौंपने वाले पार्षद किस विधानसभा क्षेत्र से
सिविल लाइंसः मनोज मुद्गल उत्तम शर्मा, ज्योति बौहानकिशनपोलः अरविंद मेठी, सुशीला देवी व मो. जकारिया
आदर्श नगरः पारस जैन व संतोष कंवर
कांग्रेस पार्षदों पर छिड़का गंगाजल, बोले-अब ये हो गए सनातनी, BJP MLA बालमुकुंद आचार्य ने किया कुछ ऐसा
ये आएगी अड़चन
स्वायत्त शासन विभाग ने मुनेश गुर्जर को महापौर पद व पार्षद पद से निलंबित किया है। अभी बर्खास्त नहीं किया है। जब तक मुनेश गुर्जर को महापौर व पार्षद पद से बर्खास्त नहीं कर दिया जाता, तब तक महापौर चुनाव नहीं हो सकता।Rajasthan Rain: IMD की चेतावनी… राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अगले 3 दिन इन जिलों में होगी बारिश
इनका कहना
राजस्थान नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कोई भी पद जब तक खाली नहीं माना जाएगा, तब तक कि उस पद पर बैठा व्यक्ति इस्तीफा दे या उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाए। धारा 39 के तहत अयोग्य घोषित कर बर्खास्त करने पर भी पद रिक्त माना जाता है।–अशोक सिंह, पूर्व विधि निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग