scriptराजस्थान के 46 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, रख डाली ये मांग… | New Government Housing For Rajasthan MLAs Many MLA Against | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 46 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, रख डाली ये मांग…

प्रदेश के 46 विधायकों ने सरकारी आवास ( MLA House ) खाली नहीं करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ( CP Joshi ) को ज्ञापन सौंपा है। इसमें जालुपुरा, विधायक नगर पूर्व और पश्चिम में रहने वाले विधायक शामिल हैं। ( Jaipur News )

जयपुरFeb 19, 2020 / 07:22 pm

abdul bari

जयपुर
प्रदेश के 46 विधायकों ने सरकारी आवास ( MLA House ) खाली नहीं करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ( CP Joshi ) को ज्ञापन सौंपा है। इसमें जालुपुरा, विधायक नगर पूर्व और पश्चिम में रहने वाले विधायक शामिल हैं। विधायकों ने सरकार की ओर से आवास खाली करने के लिए कहना अव्यावहारिक और अनुचित बताया है।

आवास खाली नहीं करने के लिए ये दिए तर्क… ( Jaipur News )


ज्ञापन में कहा गया है कि आवास पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए दिए जाते हैं। आवंटन पत्र में आवास बीच में खाली करने की कोई शर्त भी नहीं है। इसके साथ ही विधायक अपने अपने आवासों में व्यवस्थित हो चुके हैं और वे अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं। ऐसे में आवास खाली करने के लिए कहना अव्यावहारिक और अनुचित है।
इन विधायकों ने की है मांग…

आपको बता दें कि इन विधायकों को एक माह में अपना आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ( Rajendra Rathore ) , विधायक वासुदेव देवनानी, पुष्पेन्द्र सिंह, चन्द्रकांता मेघवाल, शंकर सिंह रावत, चन्द्रभान सिंह आक्या, फूल सिंह, नारायण सिंह देवल, गोपीचंद मीणा, गोपाल शर्मा, छगन सिंह, जोराराम कुमावत, संदीप शर्मा सहित अन्य दलों के विधायक भी शामिल है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 46 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, रख डाली ये मांग…

ट्रेंडिंग वीडियो