आवास खाली नहीं करने के लिए ये दिए तर्क… ( Jaipur News )
ज्ञापन में कहा गया है कि आवास पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए दिए जाते हैं। आवंटन पत्र में आवास बीच में खाली करने की कोई शर्त भी नहीं है। इसके साथ ही विधायक अपने अपने आवासों में व्यवस्थित हो चुके हैं और वे अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं। ऐसे में आवास खाली करने के लिए कहना अव्यावहारिक और अनुचित है।
इन विधायकों ने की है मांग… आपको बता दें कि इन विधायकों को एक माह में अपना आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ( Rajendra Rathore ) , विधायक वासुदेव देवनानी, पुष्पेन्द्र सिंह, चन्द्रकांता मेघवाल, शंकर सिंह रावत, चन्द्रभान सिंह आक्या, फूल सिंह, नारायण सिंह देवल, गोपीचंद मीणा, गोपाल शर्मा, छगन सिंह, जोराराम कुमावत, संदीप शर्मा सहित अन्य दलों के विधायक भी शामिल है।