scriptCM भजनलाल को धमकी मिलने पर भड़के नए BJP प्रदेशाध्यक्ष राठौड़, अधिकारियों को दे डाली ये सलाह | New BJP state president Rathore gave this advice to officials after receiving threat to CM Bhajan Lal | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल को धमकी मिलने पर भड़के नए BJP प्रदेशाध्यक्ष राठौड़, अधिकारियों को दे डाली ये सलाह

Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने रविवार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

जयपुरJul 29, 2024 / 09:42 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रविवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। मामले की सूचना मिलते ही पूरे प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई थी। जिस नंबर से सीएम शर्मा को धमकी मिली, उस फोन को ट्रेस कर लिया गया है। साथ ही आरोपी की पहचान भी हो गई है। भजनलाल शर्मा को धमकी मिलने को लेकर राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अधिकारियों को गंभीरता से लेने की सलाह दी है।

राठौड़ ने अधिकारियों को चेताया

हाल ही में राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बने मदन राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘एक समाचार से पता चला कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जैसे सेवक को किसी ने धमकी दी है! सक्षम अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और जांच कर कार्यवाही करें। राजस्थान के शांत वातावरण को दूषित करने वाले को सख्त सजा देना जरूरी है।’
यह भी पढ़ें

भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर, 29-30-31 जुलाई को इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश

पूरा मामला…

दौसा जिले के पापड़दा कस्बे के पास स्थित विशिष्ट केंद्रीय कारागृह से शनिवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन कर जान से मारने की धमकी दे दी। धमकी देने वाला युवक पिछले तीन महीने से श्यालावास की सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं, जब उक्त आरोपी के बारे में दौसा पुलिस को जानकारी मिली तो एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल सहित जिले के कई अधिकारी श्यालावास सेंट्रल जेल पहुंचे। जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मोबाइल जब्त किए गए है।

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल को धमकी मिलने पर भड़के नए BJP प्रदेशाध्यक्ष राठौड़, अधिकारियों को दे डाली ये सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो