Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में इस बार मानसून एक्सप्रेस काफी लेट होने का अनुमान है। बिपरजॉय तूफान के कारण पांच से सात दिन देरी से मानसून एक्सप्रेस राजस्थान पहुंचेगी और उसके बाद तय समय तक बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने लगभग पूरे देश में ही मानूसन तंत्र को बदल दिया है। गुजरात में तूफान का सबसे भारी असर देखने को मिला है और फिर राजस्थान में भी अब तूफान का असर सामने आ रहा है।
राजस्थान में इस तूफान के कारण इस बार मानसून देरी से आएगा। तूफान से पहले यह अंदाला लगाया जा रहा था कि इस महीने के अंत से यानि करीब 30 जून या एक जुलाई तक मानूसन राजस्थान मंे प्रवेश कर जाएगा। उसके बाद करीब दो महीने तक प्रदेश भर में सामान्य से कुछ ज्यादा बारिश होगी। लेकिन इस बार मानूसन को बिपरजॉय तूफान ने आगे सरका दिया है। इस बार मानूसन एक्सप्रेस करीब सात से दस दिन लेट बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस बार मानसून पूरी तरह से करीब दस जुलाई तक राजस्थान में प्रवेश करेगा। उसके बाद ही राजस्थान में बारिश शुरू होगी सही तरीके से। इससे पहले प्रदेश के कुछ जिलों में प्री मानसून की बारिश हो सकती है। तूफान के असर की बात की जाए तो तूफान का सबसे ज्यादा असर राजस्थान के बाडमेर और जैसलेमर जिले में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में भी बीस जून तक तूफान का असर बना हुआ रह सकता है। पिछले साल 2022 में केरल में मानसून 29 मई को आया थाए जबकि 30 जून को राजस्थान में मानसून की एंट्री हुई थी। जिसके बाद काफी अच्छी बारिश का दौर देखने को मिला था।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon Update: बिपरजॉय तूफान के कारण राजस्थान में अब इतनी देरी से आएगी मानसून एक्सप्रेस, इस तारीख से शुरू होगी शानदार बारिश