scriptविधानसभा के मानसून सत्र का आगाज 9 सितंबर से, 4 से 5 दिन का रहेगा सत्र | Monsoon session of the Vidhan Sabha will begin from September 9 | Patrika News
जयपुर

विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज 9 सितंबर से, 4 से 5 दिन का रहेगा सत्र

-मानसून सत्र में लगभग एक दर्जन बिल लाएगी गहलोत सरकार, जवाबदेही कानून बिल भी लाने की तैयारी

जयपुरAug 16, 2021 / 09:11 pm

firoz shaifi

जयपुर। 15 वीं राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज 9 सितंबर को सुबह 11 बजे से होगा। सत्र बुलाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते मानसून सत्र छोटा रह सकता है। बताया जा रहा है कि 4 से 5 दिन तक चलने वाले मानसून सत्र में गहलोत सरकार लगभग एक दर्जन बिल लाने की तैयारी में है, जिसमें जवाबदेही कानून भी शामिल है।

कैबिनेट की बैठक में लगेगी सत्र बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर
सूत्रों की माने तो बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाकर विधानसभा के मानसून सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। गौरतलब है कि 15 वीं विधानसभा के छठे सत्र जो बजट सत्र के रुप में बुलाया गया था उसका सत्रावसान नहीं होने की स्थिति में इस इसे षष्टम सत्र ही कहा जाएगा। दरअसल 19 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। 6 महीने के प्रावधान के चलते 19 सितंबर से पहले सत्र बुलाना जरूरी था, जिसके बाद 9 सितंबर से मानसून सत्र शुरू करने का फैसला लिया गया।

सत्ता पक्ष विपक्ष करेंगे एक दूसरे को
वहीं दूसरी ओर मानसून सत्र में जहां विपक्ष फसल खराबा-बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरेंगे तो वहीं सत्ता पक्ष देश में किसान आंदोलन, बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर भाजपा का घेरने की तैयारी में हैं।

Hindi News / Jaipur / विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज 9 सितंबर से, 4 से 5 दिन का रहेगा सत्र

ट्रेंडिंग वीडियो