scriptअगले सप्ताह मानसून रहेगा मेहरबान | monsoon rain water, jaipur | Patrika News
जयपुर

अगले सप्ताह मानसून रहेगा मेहरबान

राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में बादलों के जमघट से मौसम सुहाना बना हुआ है। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर तेज और कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले सप्ताह भी मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

जयपुरAug 18, 2022 / 10:23 am

Mohan Murari

अगले सप्ताह मानसून रहेगा मेहरबान

अगले सप्ताह मानसून रहेगा मेहरबान

जयपुर। राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में बादलों के जमघट से मौसम सुहाना बना हुआ है। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर तेज और कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले सप्ताह भी मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। इधर जयपुर में बीती रात को तेज हवाओं का दौर जारी रहा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना गहरा कम दबाव का तंत्र पश्चिमी दिशा की ओर आगे बढ़ चुका है। इससे जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, बीकानेर, नागौर में गुरूवार दोपहर तक कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश भी होने की संभावना है।
शुक्रवार से जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी। 19 अगस्त को एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में फिर से बनने की संभावना है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा।
तापमान में गिरा

बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का पारा 24 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। करीब सभी जिलों में दिन का पारा 33 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के साथ ही गर्मी और उमस से मिली राहत मिली है।
बीसलपुर में पानी की आवक तेज

जयपुर सहित अन्य जिलों में पेयजल आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध में बीते 14 घंटे में 28 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई। गुरुवार सुबह बांध का गेज 312.46 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बांध में लगभग चार सेमी. पानी प्रति घंटा की आवक दर्ज हो रही है। इससे बांध में सालभर से अधिक समय का पेयजल आपूर्ति के लिए पानी आ चुका है।

Hindi News / Jaipur / अगले सप्ताह मानसून रहेगा मेहरबान

ट्रेंडिंग वीडियो