scriptबीसलपुर डेम को विदाई से पहले मानसून ने दी बूस्टर डॉज… जानिए अब आगे क्या होगा खेल… | Monsoon gave booster dose to Bisalpur Dam before bidding farewell… Know what will happen next… | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर डेम को विदाई से पहले मानसून ने दी बूस्टर डॉज… जानिए अब आगे क्या होगा खेल…

बीसलपुर डेम 24वें दिन भी ओवरफ्लो
पिछले 6 सितंबर से छलक रहा डेम
1503 क्यूसेक पानी की निकासी जारी

जयपुरSep 29, 2024 / 09:46 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों से दक्षिण पश्चिमी मानसून विदा होने के बाद अब मानसून पूर्वी क्षेत्र से भी अगले दो दिन में विदा होने वाला है। लेकिन इस बार सीजन में जमकर मेहरबान रहे मानसून से प्रदेश के कई बांध अब तक छलक रहे हैं। हालांकि कुछ बांधों से पानी की निकासी की रफ्तार कम जरूर हुई लेकिन बांधों के गेट बंद करने की योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में है।
Jaipur news: रामनिवास बाग में एनकाउंटर… जानिए कौन निशाने पर

पिंकसिटी समेत तीन जिलों का कंठ तर कर रहा बीसलपुर बांध आज 24वें दिन भी छलक रहा है। त्रिवेणी से बांध में हो रही पानी की आवक ने जल संसाधन विभाग की बांध के खुले एक गेट को बंद करने की तैयारी के मंसूबों को रोक दिया है। बारिश का दौर सुस्त पड़ने के बाद भी बांध में पानी की आवक में सहायक त्रिवेणी में पानी का बहाव ढाई मीटर से उपर चल रहा है। ऐसे में बीसलपुर बांध से अभी भी 1503 क्सूकेक पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है।
Rajasthan weather: पूर्वी राजस्थान से अब अलविदा कहेगा मानसून… मौसम में बदलाव की आहट

मालूम हो बीसलपुर बांध निर्माण के बाद इस बार सातवीं बार छलका है। अब तक बांध अगस्त माह में ही छलका लेकिन इस साल पहली बार बांध सितंबर में ओवरफ्लो हुआ और बांध के छह गेट खोले गए। पानी की आवक कम होने पर पिछले दिनों में बांध के खुले 5 गेट बंद कर दिए गए और बांध का जलस्तर उच्चतम स्तर 315.50 आरएल मीटर को मेंटेन किया गया।
बीसलपुर डेम के गेट क्लोजिंग काउंट डाउन पर ब्रेक…. जानिए अब कब बंद होंगे गेट

पिछले दो दिन से भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में हुई बारिश से बनास समेत सहायक नदियों में पानी का बहाव भी तेज हो गया। जिसके चलते बीसलपुर बांध में त्रिवेणी से हो रही पानी की आवक अचानक बढ़ने पर बांध के खुले एक गेट की उंचाई 25 सेंटीमीटर तक कर बांध से 1503 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है।
बीसलपुर डेम का खुला एक रेडियल गेट अटका… जानिए क्या हुआ ऐसा…

बांध में हो रही पानी की आवक को देखते हुए खुले एक गेट को बंद करने की योजना स्थगित कर दी गई है। अब आगामी दिनों में गेट कब बंद होगा इस बारे में अभी जल संसाधन विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर डेम को विदाई से पहले मानसून ने दी बूस्टर डॉज… जानिए अब आगे क्या होगा खेल…

ट्रेंडिंग वीडियो