scriptभैरोसिंह को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बोले “उनकी अंगुली पकड़कर हम बड़े हुए” | Modi became emotional, said, many of us grew up holding Bhairon Singh's finger | Patrika News
जयपुर

भैरोसिंह को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बोले “उनकी अंगुली पकड़कर हम बड़े हुए”

Bhairon Singh Shekhawat: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार की जनसभा में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत को भी याद किया। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान का अपना एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि…।

जयपुरDec 17, 2024 / 04:19 pm

rajesh dixit

जयपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जयपुर में आयोजित जनसभा में एक बार काफी भावुक हो गए। उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत को याद किया। उन्होंने तो यहां तक कह दिया वे काफी वरिष्ठ नेता थे। हम जैसे कई लोग उनकी अंगुली पकडक़र बड़े हुए हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर जयपुर आए थे। यहां आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। ईआरसीपी परियोजना की सौगात दी। उन्होंने पानी का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे,तब उन्होंने गुजरात के साथ-साथ राजस्थान को भी पानी दिया गया। इसके आभार व्यक्त करने खुद पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत गुजरात आए थे।

मोदी ने जनसभा में सुनाया वो वाकया, जब भैरोसिंह पहुंच गए उनके दफ्तर

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार की जनसभा में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत को भी याद किया। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान का अपना एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे याद है कि जब नर्मदा का पानी राजस्थान में पहुंचा तब राजस्थान के जीवन में उमंग व उत्साह था।
इसके कुछ दिन बाद अचानक मुख्यमंत्री के कार्यालय में एक मैसेज आया। भैरोसिंह शेखावत व जसवंतसिंह जी गुजरात आए हैं। और मेरे से मिलना चाहते हैं। वे मेरे दफ्तर आए। मैंने पूछा कैसे आना हुआ? वे बोले कोई काम नहीं। आपसे मिलने आए हैं। मेरे वरिष्ठ नेता थे दोनों। मोदी ने आगे कहा, “भैरोसिंह की अंगुली पकडक़र हम कई लोग बड़े हुए हैं।” वे आकर मेरे सामने बैठे नहीं, बल्कि मेरा सम्मान करना चाहते थे। वे दोनोंं इतने भावुक थे। उनकी आंखें नम हो गई थी।
उन्होंने कहा मोदी जी आपको पता है पानी देने का क्या मतलब होता है? आप इतनी सहज सरलता से गुजरात नर्मदा का पानी राजस्थान को दे दें। यह मेरे मन को छु गया। इसलिए करोड़ों राजस्थानवासियों की भावनाओं को प्रकट करने के लिए आज आपके दफ्तर तक चला आया। पानी में कितना सार्मथ्य होता है इसका एक अनुभव था। मुझे खुशी है माता नर्मदा आज राजस्थान के कई जिलों को पानी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: मोदी ने भाषण रोक कैमरामैन को ऐसा क्यों बोला “प्लीज आप अपना कैमरा दूसरी तरफ ले जाइए”

विज्ञान का कमाल देखिए आज नर्मदा माता हमारी परिक्रमा कर रही हैं

जयपुर की जनसभा में मोदी ने कहा “मुझे खुशी आज जालोर, बाड़मेर, चूरू, झुंझुनूूूं, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़ सहित कितने जिलों को माता नर्मदा का पानी मिल रहा है।
हमारे यहां कहा जाता था नर्मदा में स्नान करें, नर्मदाजी की परिक्रमा करें तो कई पीढिय़ों के पाप धुलकर पुण्य प्राप्त होता है। लेकिन विज्ञान का कमाल देखिए, कभी कम माता नर्मदा की परिक्रमा करने जाते थे, आज स्वयं माता नर्मदा परिक्रमा निकली हैं। और राजस्थान में हनुमानगढ़ तक चली जाती हैं।

मोदी ने कैमरामैन को बोला “प्लीज आप अपना कैमरा दूसरी तरफ ले जाइए”

जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं को बता रहे थे। जनसभा के दौरान कैमरा जैसे ही पब्लिक तरफ मुड़ता तो नारेबाजी शुरू हो जाती थी। ऐसा दो-तीन बार हुआ। एक बार जब कैमरा मुड़ा तो नारेबाजी से प्रधानमंत्री मोदी कुछ असहज महसूस हुए। उन्होंने जनसभा के दौरान दिए जा रहे अपने भाषण को रोका और कैमरामेन से अपना कैमरा दूसरी तरफ मोडऩे के लिए निवेदन किया। उन्होंने कैमरामेन से कहा कि ,” जरा जो ये कैमरामेन हैं उनसे मेरा निवेदन है कि आप अपना कैमरा दूसरी तरफ मोडि़ए, प्लीज यहां लाखों लोग हैं उनकी तरफ ले जाइए ना। इसके बाद मोदी ने अपना भाषण लगातार दिया।

Hindi News / Jaipur / भैरोसिंह को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बोले “उनकी अंगुली पकड़कर हम बड़े हुए”

ट्रेंडिंग वीडियो