scriptजल भराव की समस्या लेकर जेडीसी के पास पहुंचे लाहोटी, समाधान नहीं हुआ तो देंगे धरना | MLA Ashok Lahoti reached JDC with the problem of water logging | Patrika News
जयपुर

जल भराव की समस्या लेकर जेडीसी के पास पहुंचे लाहोटी, समाधान नहीं हुआ तो देंगे धरना

विधायक अशोक लाहोटी ने जेडीसी गौरव गोयल को सौंपा ज्ञापन

जयपुरJul 06, 2021 / 11:28 pm

Bhavnesh Gupta

जल भराव की समस्या लेकर जेडीसी के पास पहुंचे लाहोटी, समाधान नहीं हुआ तो देंगे धरना

जल भराव की समस्या लेकर जेडीसी के पास पहुंचे लाहोटी, समाधान नहीं हुआ तो देंगे धरना


जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों में जल भराव और बदहाल सड़कों के सुधार के लिए विधायक अशोक लाहोटी मंगलवार को जेडीसी गौरव गोयल से मिलने पहुंचे। स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ जेडीसी को कालोनीवासियों की परेशानी से अवगत कराया और फिर ज्ञापन सौंपा। जेडीसी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान भाजपा जयपुर शहर उपाध्यक्ष नवरत्न नाराणिया, भांकरोटा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र खरवास सहित अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।
लाहोटी ने बताया कि विधायक बनने के बाद अभी तक लगातार जेडीए को 7 बार से ज्यादा पत्र लिखे और ज्ञापन दे चुके हैं। विधानसभा में कई बार इस विषय को उठाया गया, अधिकारियों को मौके का दौरा भी करवाया लेकिन दुर्भाग्य है की आज तक इन क्षेत्रों में कोई भी कार्य नहीं करवाया गया। अजमेर रोड की कॉलोनियों के पानी निकासी के लिए एनएच-8 से नाला क्रॉसिंग करवाने के लिए एनएचएआई से सैद्धांतिक सहमति दिलवाने के बाद भी आज तक एक वर्ष में जेडीए द्वारा नाला क्रॉसिंग के लिए एनएचएआई में फाइल नहीं लगाई गई। लाहोटी ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जेडीए में धरना देंगे।

इन कॉलोनियों में जल भराव की समस्या
– कमला नेहरू नगर व आसपास का क्षेत्र
– केसरी चंद चौधरी नगर, केशोपुरा गांव व आसपास का क्षेत्र
– रामपुरा रोड बाजार मुख्य सड़क
– जयसिंहपुरा, भांकरोटा रोड
– माल की ढाणी रोड व आसपास की कॉलोनियां
– टिब्बा टोल टैक्स की कॉलोनी
– शिकारपुरा रैगरों का मोहल्ला व आसपास का क्षेत्र

Hindi News / Jaipur / जल भराव की समस्या लेकर जेडीसी के पास पहुंचे लाहोटी, समाधान नहीं हुआ तो देंगे धरना

ट्रेंडिंग वीडियो