फील्ड डायरेक्टर टीसी वर्मा के मुताबिक मेडिकल बोर्ड का गठन कर बाघ का राजबाग चौकी में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत की सही वजह पता चल सकेगी। फिलहाल बाघ के शव से विसरा सैंपल ले लिए गए हैं।
तीन माह में तीसरी मौत
जानकारी के मुताबिक रणथंभौर में पिछले तीन माह में यह तीसरे बाघ की मौत हुई है। इससे पहले बाघिन टी 60 का एक शावक और टी 10 के शावक की मौत हो चुकी है। इन मौतों के बाद भी यहां बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। तीन माह में कुल 8 शावकों का जन्म भी हुआ है।