वहीं दूसरे मामले में जयपुर के भट्टा बस्ती थाने में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छह माह से देह शोषण ( Rape ) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल शहीद खान है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने चोरी-छुपे मोबाइल से फोटो लिया और अश्लील फोटो एडिट कर धमकी दी। फिर देहशोषण किया।
एक और मामले में जयपुर में ही शादी का झांसा देकर निवारू रोड निवासी एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने करधनी थाना पुलिस को बताया कि कालवाड़ रोड निवासी हार्दिक शर्मा ने दो साल पहले उसने मिलने के बहाने होटल में बुलाया और शादी का झांसा देकर बलात्कार किया।