scriptनाबालिग बेटी से दो साल तक बलात्कार करता रहा सौतेला बाप, पहले पिता की दुर्घटना में हो गई थी मौत | Minor Rape : Daughter Rape By Step Father in Jaipur | Patrika News
जयपुर

नाबालिग बेटी से दो साल तक बलात्कार करता रहा सौतेला बाप, पहले पिता की दुर्घटना में हो गई थी मौत

Minor Rape : दो साल तक नाबालिग ( Minor Rape ) सौतेली बेटी से बलात्कार ( Daughter Rape By Step Father ) करने के मामले में पोक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-2 में जज शहाबुद्दीन ने गुना एमपी निवासी अभियुक्त को 7 साल के कठोर कारावास एवं 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है…

जयपुरJul 24, 2019 / 12:10 pm

dinesh

rape

Demo Pic

जयपुर। सांगानेर में दो साल तक नाबालिग ( Minor rape ) सौतेली बेटी से बलात्कार ( daughter rape By step father ) करने के मामले में पोक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-2 में जज शहाबुद्दीन ने गुना एमपी निवासी अभियुक्त को 7 साल के कठोर कारावास एवं 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। सरकार की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता रजनीश गौड़ ने कोर्ट को बताया गया कि सांगानेर निवासी पीडि़ता के पिता की 1998 में दुर्घटना में मौत हो गई थी।
खुशखबर! दूसरे राज्य से डिग्री-डिप्लोमा कर आई विवाहिताओं को भी मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, आदेश जारी

वीडियो वायरल की धमकी देकर देहशोषण
वहीं दूसरे मामले में जयपुर के भट्टा बस्ती थाने में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छह माह से देह शोषण ( Rape ) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल शहीद खान है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने चोरी-छुपे मोबाइल से फोटो लिया और अश्लील फोटो एडिट कर धमकी दी। फिर देहशोषण किया।
फिर सक्रिय हो रहा मानसून, 3-4 दिनों में होगी झमाझम, मौसम विभाग ने यहां दी भारी बारिश की चेतावनी

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार ( rape in jaipur )
एक और मामले में जयपुर में ही शादी का झांसा देकर निवारू रोड निवासी एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने करधनी थाना पुलिस को बताया कि कालवाड़ रोड निवासी हार्दिक शर्मा ने दो साल पहले उसने मिलने के बहाने होटल में बुलाया और शादी का झांसा देकर बलात्कार किया।

Hindi News / Jaipur / नाबालिग बेटी से दो साल तक बलात्कार करता रहा सौतेला बाप, पहले पिता की दुर्घटना में हो गई थी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो