scriptत्यौहार से पहले फिर शुरू हुआ मिलावट पर रोक के लिए अभियान, दिवाली तक रहेगा जारी | milawat abhiyan | Patrika News
जयपुर

त्यौहार से पहले फिर शुरू हुआ मिलावट पर रोक के लिए अभियान, दिवाली तक रहेगा जारी

त्योहारी सीजन पर मिलावटी मावे और मिलावटी मिठाइयों से रहे सावधान

जयपुरOct 02, 2017 / 09:31 pm

Jaya Gupta

milawat abhiyan
जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से शहरभर में 3 अक्टूबर से मिलावटी सामग्री पकडऩे के लिए अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 18 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान में सीएमएचओ प्रथम व द्वितीय की दो टीमें, राज्य व जोन की टीमें दुकानों-फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करेगी।
यह भी पढें : शर्मसार : पत्नी के आग लगा दरवाजा बंद कर बाहर बैठ गया पति


नहीं लग पाती लगाम
चिकित्सा विभाग के हर त्योहारी सीजन में अभियान के बावजूद मिलावटखोरों पर रोक नहीं लग पा रही है। त्योहारों पर सबसे ज्यादा मिलावट मावे और मिठाइयों में मिल रही है। शहर में चिथवाड़ी, चौमूं की फैक्ट्रियों से आने वाले मावे के 15-20 फीसदी सैम्पल मानकों पर खरे नहीं उतरे। इसके बावजूद शहर में रोजाना करीब 10 हजार किलो मावा एक हजार से अधिक दुकानों पर रोजाना सप्लाई हो रहा है। जानकारी के अनुसार शहर में सबसे ज्यादा मिलावटी मावा इन्हीं फैक्ट्रियों से आ रहा है। जानकारी होने के बावजूद विभाग मिलावटी मावे पर लगाम नहीं लगा पा रहा।
यह भी पढें : निम्स यूनिवर्सिटी चेयरमैन ने पत्नी-पुत्र के खिलाफ दर्ज कराया गबन का मामला

रक्षाबंधन पर मिले मिलावटी सैम्पल, अब तक जुर्माना नहीं

रक्षाबंधन पर चिकित्सा विभाग की टीम ने दूधमंडी से मावे के 20 सैम्पल लिए थे। इनमें से चार सैम्पल मानकों पर खरे नहीं उतरे। इसके बावजूद अब तक मिलावटखोरों पर जुर्माना नहीं लगाया गया।
यह भी पढें : जेडीए जमीन लेने पर अड़ा, सरकार ने नहीं ली सुध, भूमि पुत्रों ने खुद को जमीन में गाड़ा

यह है प्रावधान
खाद्य सुरक्षा एक्ट के अनुसार सैम्पल असुरक्षित मिलने पर मामला सीजेएम कोर्ट में जाता है। ऐसे मामले में 6 महीने से आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। वहीं सैम्पल अमानक मिलने पर मामला एडीएम कोर्ट में जाता है। जिसमें अधिकतम तीन लाख के जुर्माने का प्रावधान है।
यह भी पढें : पायलट मंगलवार से हाड़ौती में शुरू करेंगे किसान न्याय पदयात्रा

शहर में सबसे ज्यादा मावे की सप्लाई चिथवाड़ी से होती है। इस बार भी इन्हीं फैक्ट्रियों पर ही विभाग का विशेष फोकस रहेगा।
नरोत्तम शर्मा, सीएमएचओ, जयपुर प्रथम

Hindi News / Jaipur / त्यौहार से पहले फिर शुरू हुआ मिलावट पर रोक के लिए अभियान, दिवाली तक रहेगा जारी

ट्रेंडिंग वीडियो