घंटे में शहर में एक इंच बारिश हुई। वहीं जिले के आंधी क्षेत्र में 60, सांगानेर 58, जमवारामगढ़ में 44 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश से बांधों में पानी की बंपर आवक हुई। पानी की आवक तेज होने पर बांध छलक पड़े। भीलवाड़ा में बागोर की कोठारी नदी उफान पर आ गई। कोठारी पुलिया पर एक फीट चादर चलने पर ग्रामीण नजारा देखने के लिए उमड़े। भरतपुर जिले के बंध बरैठा बांध में पानी की आवक तेज होने पर बांध के तीन गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई। जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक तेज हो गई। भीलवाड़ा, चित्तौड़ और अजमेर जिले से होकर त्रिवेणी में पानी का बहाव बढ़कर 4.30 मीटर पर आ गया जिसके चलते बीसलपुर बांध के चार गेट खोलकर पानी की निकासी बढ़ानी पड़ी है।
प्रदेश के 17 जिलों में पिछले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का दौर रहा। बांसवाड़ा के लुहारिया में सर्वाधिक 169 मिमी पानी बरसा। वहीं जिले के माही डेम 120, भूंगड़ा 95, घाटोल 90, केशरपुरा 84 और बांसवाड़ा शहर में 81 मिमी बारिश दर्ज हुई। दौसा जिले में रामगढ़ पचवारा 142, बसवा 117, बैजुपाड़ा 105, रेडिया डेम 98, बांदीकुई 96 और दौसा शहर में 80 मिमी पानी बरसा। करौली शहर 60 जिले में कालीसिल 117, जुगार डेम 105, श्रीमहावीरजी 94, सुरोठ 60, खेरथल- तिजारा के सोडावास में 101, कोटपूतली-बहरोड के नीमराणा में 72, पाली जिले में सिरियारी 105, राजसमंद जिले में देवगढ़ 140, सवाई माधोपुर 73 जिले में मित्रपुरा 103, भाड़ौती 82, टोंक जिले में देवली 90, अलीगढ़ 66, झालावाड़ में पचपहाड़ 98, गंगापुरसिटी में टोडाभीम 76, गुढ़ाचंद्रजी 73, ब्यावर में रायपुर 102, अलवर में राजगढ़ 81, गोविंदगढ़ 73, अजमेर शहर 71 जिले में पुष्कर 130 और पीसांगन में 65 मिमी बारिश दर्ज हुई।