scriptअब मायावती का कांग्रेस हाईकमान पर निशाना, राजस्थान में दलित की हत्या पर चुप क्यों | Mayawati's target on Congress | Patrika News
जयपुर

अब मायावती का कांग्रेस हाईकमान पर निशाना, राजस्थान में दलित की हत्या पर चुप क्यों

Mayawati’s target on Congress राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक दलित युवक की हत्या के मामले को लेकर विपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस राज में दलितों की हत्या होने और कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है।

जयपुरOct 10, 2021 / 10:05 am

rahul

मायावती

मायावती

Mayawati’s target on Congress जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक दलित युवक की हत्या के मामले को लेकर विपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस राज में दलितों की हत्या होने और कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा हैं कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? उन्होंने पूछा हैं कि क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए की मदद देंगे? मायावती ने कहा कि बीएसपी जवाब चाहती है वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें।

गजेन्द्र शेखावत और पूनिया भी बरसे—
इससे पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार पर इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया। शेखावत ने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी से कहा कि आप लखीमपुर की चिंता ना करें वहां योगी का शासन है, आपके गहलोत का नहीं! शेखावत ने ये भी कहा कि इस दलित युवक की हत्या पर कुछ कहने की हिम्मत दिखाएं ताकि जनता को मालूम हो कि आप कितने सच्चे हैं? उन्होंने आरोप लगाया, आप न्याय नही मांग रहे, आप वोट लेने के जुगाड़ में लगे हो! आपके लिए राजस्थान और उत्तर प्रदेश के नागरिकों की जान में बहुत अंतर है। आप दलित के लिए इसलिए न्याय नहीं मांगेंगे क्योंकि यहां आपका फायदा नहीं है।’
गहलोत सरकार में राजस्थान सुरक्षित नहीं—
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी पीलीबंगा में दलित युवक की हत्या मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश और दुनिया में राजस्थान की छवि एक शांतिप्रिय प्रदेश की थी, लेकिन अशोक गहलोत सरकार के शासन में सारे मापदंड तोड़ दिए गए, जिससे राजस्थान सर्वाधिक अपराधग्रस्त राज्यों में शुमार हो गया, यहां बहन-बेटियां, दलित-आदिवासी कोई भी सुरक्षित नहीं है।’
गौरतलब हैं कि यह घटना हनुमानगढ़ जिले के प्रेमपुरा में सात अक्टूबर को घटित हुई थी जहां दर्जन भर लोगों ने जगदीश नाम के युवक को लाठियों से तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। उपखंड अधिकारी रंजीत कुमार ने शनिवार को मृतक जगदीश के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, निष्पक्ष जांच और परिवार को मुआवजा समेत अन्य मांगें उनके सामने रखीं। मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजन अंत्येष्टि के लिए तैयार हुए।

Hindi News / Jaipur / अब मायावती का कांग्रेस हाईकमान पर निशाना, राजस्थान में दलित की हत्या पर चुप क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो