महार कला में बना मंडावा पुलिस थाना
– सामोद में वेब सीरीज का फिल्मांकन
आज सिनाक्षी सिन्हा पर फिल्माए जांएगे दृश्य
महार कला में बना मंडावा पुलिस थाना
जयपुर/सामोद. ग्राम पंचायत महार कला के एक पुराने मकान पर रंग रोगन करा मंडावा (झुंझुनंू) पुलिस थाने का बोर्ड लगाते ही एक बारगी तो ग्रामीण अचरज में पड़ गए। मगर कुछ देर बार जब कैमरा, लाइट, एक्शन शब्द गूंजे तो ग्रामीणों के समझ आया कि ये कोई पुलिस थाना नहीं बना। बल्कि किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है।
ग्राम महार कला में राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक वेब सीरीज का फिल्मांकन मंगलवार से शुरू किया जाएगा। फिल्मांकन को लेकर महार कला के एक पुराने मकान को मंडावा पुलिस थाना बनाया गया है। दस दिन चलने वाली इस वेब सीरीज के फिल्मांकन के दौरान सामोद, महार कला सहित आसपास क्षेत्र में कई दृश्य फिल्माए जाएंगे। वेब सीरीज ‘पहचानÓ में फिल्मस्टार सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस अधिकारी के मुख्य किरदार में नजर आएंगी। जिन पर मंगलवार से कई दृश्य फिल्माए जाएंगे। सोनाक्षी सिन्हा इस दौरान सोमवार को सामोद पहुंच गई है। जो सामोद स्थित होटल सामोद पैलेस में ठहरी हुई है। सीरीज की डायरेक्टर रीमा है। सीरीज में कई राजस्थानी कलाकार भी है। जिनपर भी कई दृश्य फिल्माए जाएंगे।
Hindi News / Jaipur / महार कला में बना मंडावा पुलिस थाना