scriptमहाअष्टमी आज: घर-घर कन्या रूप में पधारीं ‘महागौरी’, भक्तों ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े | 'Mahagauri' arrived in the form of a girl from house to house | Patrika News
जयपुर

महाअष्टमी आज: घर-घर कन्या रूप में पधारीं ‘महागौरी’, भक्तों ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े

दो साल बाद हुआ कन्याओं का सामूहिक पूजन
मंदिरों में लगाई कुलदेवी को धोक, चढ़ाया प्रसाद

जयपुरApr 09, 2022 / 12:20 pm

SAVITA VYAS

महाअष्टमी आज: घर-घर कन्या रूप में पधारीं 'महागौरी', भक्तों ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े

महाअष्टमी आज: घर-घर कन्या रूप में पधारीं ‘महागौरी’, भक्तों ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े

जयपुर। छोटी काशी में चैत्र नवरात्र के आठवें दिन आज दुर्गाष्टमी भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। दो साल बाद नवरात्र में भक्तों के लिए मंदिरों के पट से भक्तों ने घरों में ही अपनी कुलदेवी एवं महागौरी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर ज्योत ली और माता से सुख—समृद्धि की कामना की। लोगों ने कुलदेवी को खीर-पुड़ी, हलुए का भोग लगाया। देवी मंदिरों में माता को नवीन पोशाक धारण करवा कर विशेष शृंगार किया गया। कोरोना का असर कम होने से दो साल बाद फिर से मंदिरों में सामूहिक कन्या पूजन के आयोजन हो रहे हैं।
यहां हुए आयोजन

राजापार्क स्थित वैष्णो माता मंदिर में विशेष आयोजन हुआ। माता को विशेष शृंगार कर प्रसाद वितरित किया। खानिया बंधा स्थित आशावरी माता के मंदिर में पंडित ब्रजमोहन शर्मा के सान्निध्य में महाअष्टमी का पूजन किया गया। झालाना की पहाडियों के बीच स्थित प्राचीन काली माता के मंदिर में सादगी के साथ अष्टमी का पर्व मनााया गया। इस दौरान दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ रही। जयसिंहपुरा खोर, मानबाग स्थित राजराजेश्वरी माता के मंदिर में अष्टमी के मौके पर हवन किया गया और सुख-समृद्धि की कामना की गई। गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में महाअष्टमी का पूजन किया गया। दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता के मंदिर में महंत महेन्द्र भट्टाचार्य के सान्निध्य में शाम को अष्टमी की पूजा के बाद रात 8 बजे से पूर्णाहुति होगी। आमेर स्थित शिला माता मंदिर में रात 10 बजे निशा पूजन होगा।
छाया ‘ गौरा-नारायणी’ उत्सव का उल्लास ‘

नवरात्र के मौके पर अनंत शिखर फाउंडेशन और अनंता वूमन ग्रुप के तत्वावधान में ‘गौरा-नारायणी’ महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर भर से महिलाओं ने उत्साह और उल्लास से भाग लिया, संस्था की फाउंडर प्रेसीडेंट पायल ने बताया कि गणगौर और नवरात्र की थीम पर कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गायक कलाकार जीतू ने माता के भजनों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

Hindi News / Jaipur / महाअष्टमी आज: घर-घर कन्या रूप में पधारीं ‘महागौरी’, भक्तों ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े

ट्रेंडिंग वीडियो