scriptLPG Cylinder Hike: सितंबर के पहले दिन महंगाई की मार, राजस्थान में गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, ये हैं नई रेट | LPG Cylinder Hike: LPG gas cylinder became costlier by Rs 39 in September | Patrika News
जयपुर

LPG Cylinder Hike: सितंबर के पहले दिन महंगाई की मार, राजस्थान में गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, ये हैं नई रेट

Rajasthan LPG Cylinders Price: एलपीजी सिलेंडर की नई रेट आज यानी 1 सितंबर से प्रभावी हो गई है।

जयपुरSep 01, 2024 / 10:14 am

Anil Prajapat

LPG Cylinder Hike
Rajasthan News: जयपुर। महंगाई से ग्रस्त जनता को सितंबर महीने के पहले दिन एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर अब 39 रुपए महंगा हो गया है। एलपीजी सिलेंडर की नई रेट आज यानी 1 सितंबर से प्रभावी हो गई है। जयपुर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 39 रुपए बढ़कर 1719 रुपए का हो गया है। पहले यह 1680 रुपए का था। लेकिन, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रहेंगे।
बता दें कि तेल कंपनियों ने अगस्त महीने में 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले एक जुलाई को तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की थी। लेकिन, अब लगातार दूसरे महीने में गैस ​कीमतों में इजाफा हुआ है। हालांकि, थोड़ी राहत की खबर ये है कि अभी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan New Districts: राजस्थान के 17 नए जिलों पर बड़ा अपडेट, इन नए जिलों पर मंडराया संकट!

राजस्थान के प्रमुख शहरों में नई रेट

जयपुर- 1719 रुपए
सीकर- 1723.50 रुपए
पाली- 1736.5 रुपए
बांसवाड़ा- 1794.50 रुपए
बीकानेर- 1753.50 रुपए
अजमेर- 1683 रुपए
भरतपुर- 1741 रुपए
कोटा- 1760 रुपए
जोधपुर- 1731 रुपए
उदयपुर- 1795.5 रुपए

यह भी पढ़ें

Alwar News: होमगार्ड जवान को फंसाने वाले खुद ही फंस गए, ट्रैप कार्रवाई में ACB की भी बड़ी चूक आई सामने

Hindi News / Jaipur / LPG Cylinder Hike: सितंबर के पहले दिन महंगाई की मार, राजस्थान में गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, ये हैं नई रेट

ट्रेंडिंग वीडियो