scriptराजस्थान की लेडी डाॅन और दिल्ली का यह कुख्यात, नेपाल जाकर शादी करने वाले थे… | Love story of Kala or Lady don Anuradha | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की लेडी डाॅन और दिल्ली का यह कुख्यात, नेपाल जाकर शादी करने वाले थे…

अलावा हरियाणा, पंजाब और यूपी पुलिस के साथ ही राजस्थान पुलिस भी पूछताछ की तैयारी में है। यही कारण है कि दोनो को दो सप्ताह की रिमांड पर लिया गया है।

जयपुरAug 07, 2021 / 11:49 am

JAYANT SHARMA

marriage

marriage

जयपुर
दिल्ली पुलिस की पकड में आए गैंग स्टर काला जठेडी और उसकी प्रेमिका अनुराधा दो सप्ताह की रिमांड पर हैं और लगातार नए नए राज खोल रहे हैं। उन पर इतने मुकदमें दर्ज हैं कि एक बार जेल जाने के बाद अब जेल से बाहर निकलना बेहद ही मुश्किल होगा। काला जठेडी और अनुराधा से पूछताछ में कई बड़े और अहम खुलासे हुए हैं। दिल्ली पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब और यूपी पुलिस के साथ ही राजस्थान पुलिस भी पूछताछ की तैयारी में है। यही कारण है कि दोनो को दो सप्ताह की रिमांड पर लिया गया है।
हवाला का पैसा, शराब का कारोबार और पुलिस को चुनौती
काला जठेडी भारत में तेजी से बढ़ रहे शराब कारोबार को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेना चाहते थे। हर बड़े राज्या जहां पर शराब के ठेके सरकार आवंटित करती , वहां पर उन ठेकों को ज्यादा से ज्यादा बोली लगाकर लेने का विचार था और उसके साथ ही अवैध शराब का बड़ा खेल करने की भी प्रक्रिया चल रही थी। इसके लिए पैसा क्रिकेट सट्टे और अन्य सट्टे से हवाला के जरिए दुबई से भारत पहुंचता और ये पैसा काला जठेडी शराब के धंधे में लगा रहा था। काला के साथ ही अन्य कई बदमाश भी हैं जिनको राज्य दे दिए गए थे।
इलाके बटे हुए हैं गैंगस्टर्स के, धीरे-धीरे हो रहा खुलासा
दुबई व कनाड़ा में बैठे बुकीज व सटोरिए काला जठेड़ी व लारेंस विश्राई की सहायता करते हैं। ये भारत से उगाही की रकम को नेपाल व दुबई के जरिए भेजते हैं और उसे शराब के कारोबार में लगाया जाता है। इस रकम को शराब के ठेकों के टेंडर लेने में लगाया जाता है। शराब के टेंडर लेने वाले लोग काला जेठड़ी व उसके साथी गैंगस्टर के ही होते हैं। सभी गैंगस्टर ने शराब कारोबार लिए अपना इलाका बांटा हुआ था। काला जेठड़ी ने पूछताछ में शराब कारोबार की बात को स्वीकार किया है। उसने बताया कि शराब कारोबार के लिए झज्जर व बादली का इलाका नरेश सेठी के पास है। सोनीपत का इलाका राजू बसौदी के पास है। रोहतक का इलाका अनिल छिप्पी के हैं और पूरे राजस्थान का शराब का कारोबार संपत नेहरा के बंट में आया हुआ है। हरियाणा का ज्यादातर इलाका काला जठेड़ी व लारेंस विश्रोई के पास है।
अनुराधा के साथ नेपाल गया था काला, सैटल होना चाहता था विदेश भागने की कोशिश भी थी लेकिन
काला जठेड़ी ने पूछताछ में बताया है कि कुछ महीने पहले वह रिवॉल्वर रानी अनुराधा के साथ नेपाल गया था। नेपाल से ये विदेश जाना चाहते थे। लेकिन इसका इंतजाम नहीं हो पाया था। नेपाल में ये आनंदपाल के जानकार के पास रूका था। इसके बाद ये वापस भारत आ गया था। उधर सागर धनकड हत्याकांड में भी काला का कई बार नाम आया था। यही कारण है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भी उससे पूछताछ की है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की लेडी डाॅन और दिल्ली का यह कुख्यात, नेपाल जाकर शादी करने वाले थे…

ट्रेंडिंग वीडियो