टूर ऑपेरटर नीलेश साहनी ने बताया कि बढ़ती मांग को देखते हुए पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नए पैकेज लॉन्च किए हैं। साथ ही, एडवांस बुकिंग करने वाले पर्यटकों को आकर्षक डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। त्योहारी सीजन में होटल और फ्लाइट्स की बुकिंग बढ़ जाती है। इस बार पर्यटक न केवल जयपुर के पारंपरिक स्थलों, बल्कि आसपास के नए डेस्टिनेशन की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं। पुष्कर, उदयपुर, कुंभलगढ़, माउंट आबू और आसपास के कई छोटे-छोटे शहरों की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है।
अक्टूबर माह में 11 अक्टूबर को शुक्रवार है। इस दिन दुर्गाष्टमी की छुट्टी रहेगी। ऐसे में तीन दिन का वीकेंड मिल रहा है। वहीं दीपावली पर्व की शुरुआत 31 अक्टूबर से हो जाएगी। दीपावली मनाने के लिए चार दिन मिलेंगे। इसके बाद 15 नवंबर (शुकवार)को गुरुनानक जयंती के अवसर भी तीन दिन का वीकेंड मिलेगा। शहर के टूर ऑपरेटर्स ने बताया कि लोगों ने अभी से ही जयपुर के आस-पास के शहरों की एडवांस बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है। फैमिली टूर्स के लिए ज्यादा बुकिंग आ रही है।