मतदान दल अपने—अपने मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्था को संभालेगी। आज रात तक सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली जाएगी। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी संबंधित स्थानों पर तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद कल सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा। 19 अप्रेल को मतदान के बाद राजस्थान कॉलेज में जयपुर और कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण की ईवीएम का संग्रहण होगा। 4 जून को मतगणना होगी।