जयपुर में पहले 50 वोटर्स को मिलेंगे गिफ्ट
जयपुर शहर (नगर निगम एरिया के) के सभी बूथों पर पहले 50 वोटर्स को इस बार निर्वाचन विभाग स्क्रैच कूपन देगा, जिसमें कोई न कोई इनाम वोटर्स को दिया जाएगा। स्क्रैच कार्ड का इनाम जयपुर शहर के 10 इलाकों में ही दिया जाएगा।राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 2.54 करोड़ से अधिक वोटर्स करेंगे 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
जयपुर में आठ हजार पुलिसकर्मी तैनात
पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में प्रथम चरण के दौरान करीब 2800 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग हो रही है। इनमें से 259 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। यहां कमिश्नरेट से 8 हजार, केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 11 कंपनी, 1 हजार होमगार्ड तैनात किए गए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी आइपीएस अधिकारियों के साथ-साथ 125 इंस्पेक्टर, 60 आरपीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं।डेढ़ लाख से अधिक मतदाता पहली बार देंगे वोट
जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 22.87 लाख और ग्रामीण के 21.84 लाख मतदाता वोट देंगे। इनमें करीब डेढ़ लाख से अधिक मतदाता पहली बार वोट देंगे। राजस्थान में सबसे ज्यादा मतदाता जयपुर शहर सीट पर है, जहां 22 लाख 87 हजार 350 वोटर्स है।जयपुर लोकसभा सीट
-22.87 लाख कुल मतदाता हैं-82 थर्ड जेंडर मतदाता हैं
-11.90 लाख पुरुष मतदाता हैं कुल
-10.96 लाख मतदाता हैँ महिला
-243 सहायक मतदान केन्द्र हैं
-1842 मतदान केन्द्र जयपुर सीट पर
जयपुर ग्रामीण
– 21.84 लाख कुल मतदाता हैं-08 थर्ड जेंडर मतदाता हैं
-11.45 लाख पुरुष मतदाता हैं
– 10.39 लाख मतदाता महिला हैं
-120 सहायक मतदान केन्द्र
– 2008 मतदान केन्द्र हैं