राजस्थान की बासंवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर नामांकन वापसी के आखिरी दिन के आखिरी समय तक अरविंद डामोर का इंतजार रहा पर अभी तक की सूचना के अनुसार उन्होंने अपना पर्चा वापस नहीं लिया है। चर्चा में है कि जब से कांग्रेस ने समर्थन की घोषणा की है तब से कांग्रेस प्रत्याशी लापता हैं। ढूंढ़ने पर भी कोई पता नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि फोन देर रात से स्विच ऑफ़ बता रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता परेशान है।
यह भी पढ़ें – बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, कांग्रेस ने कमल कांत कटारा को दिया टिकट, अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला
वहीं एक और रोचक बात यह है कि कांग्रेस ने बागीदौरा विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के प्रत्याशी के नाम वापसी का भी एलान किया है और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को समर्थन दिया है। इस घोषणा के बाद से ही इस सीट पर घोषित कांग्रेस प्रत्याशी कमल कांत कटारा भी गायब हैं। कांग्रेस के अचानक लिए इस फैसले पर बांसवाड़ा और डूंगरपुर दोनों जिलों के कांग्रेस नेता सकते में हैं।
यह भी पढ़ें – बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट के एक प्रत्याशी को चुनाव आयोग का नोटिस, नामांकन रद करने की मांग