शाम को जब सूरज की रोशनी कम होगी, उस समय गुलाबी शहर, गुलाल में रंगा हुआ दिखेगा। जयपुर के नामी शोरगर एन.एम. फायरवर्क्स की टीम गुलाल आतिशबाजी की इस शाम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गई है। इवेंट पार्टनर के रूप में विनीत जैन क्रिएशंस की टीम काम कर रही है।
5 मार्च को होगी गुलाल आतिशबाजी, 100 फीट ऊपर बनेगा इन्द्रधनुष, सतरंगी होगा आसमां
पत्रिका वितरण केंद्र के इन सेंटर पर नि:शुल्क मिलेंगे पास
राजस्थान पत्रिका के जयपुर शहर के वितरण केन्द्रों पर शुक्रवार प्रात: 8 से 11 बजे तक कार्यक्रम के पास उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। कार्यक्रम के दौरान पार्किंग की उचित व्यवस्था रहेगी।
– केसरगढ़: जे. के. लोन अस्पताल के सामने, जे.एल.एन. मार्ग
– चौड़ा रास्ता: शॉप नं. 1617, फिल्म कॉलोनी (गोलछा सिनेमा के सामने)
– सोडाला: अशोकपुरी गली नम्बर 1, न्यू सांगानेर रोड
– सुभाष चौक: प्लॉट नं. 261, शिव मन्दिर के आगे, भैंसों का मोहल्ला
– झोटवाड़ा: प्लॉट नं. 3, न्यू कॉलोनी, पंचायत समिति के सामने वाली गली
– गोपालपुरा: प्लॉट नं. 10, मानव आश्रम कॉलोनी, गोपालपुरा बायपास
-विद्याधर नगर: खंडेलवाल टावर के पास, ढेहर के बाला जी
-मानसरोवर: शिप्रा पथ थाने के पीछे, टैगोर लेन
-सांगानेर: गौगिया पेट्रोल पम्प के पीछे (शिव मन्दिर के पास) शिव कालोनी
-मालवीय नगर: यूयू 67, कैलगिरी रोड (कैलगिरी अस्पताल के पास)
-शास्त्री नगर: कामधेनु शॉपिंग सेंटर, पीतल फैक्ट्री के पास
-टैगोर नगर: बी-15, भूरा पटेल नगर, शालीमार बाग के पास, चित्रकूट
-जगतपुरा: राधा गोविन्द मन्दिर के सामने, घुणावतों की ढाणी, एसबीआई एटीएम के पास
-ट्रांसपोर्ट नगर: गोलछा गार्डन के सामने, घाट की गुणी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर
-वाटिका: लक्ष्मीपुरा, सहकारी समिति एंव बालाजी मन्दिर के पास
-दादी का फाटक: प्लॉट नं. 42, आनंद विहार, बैनाड़ रोड
-पांच्यावाला: प्लॉट नं. 92, श्याम एनक्लेव, पूनम मार्केट के पीछे सिरसी रोड
-मुहाना मोड़: मुहाना मोड़, डिग्गी रोड
-चौमूं: आरकिड मॉल, बेसमेंट की शॉप नम्बर 3, धवली मंडी।
राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का हमें इंतजार है। गुलाल आतिशबाजी देखने लायक होगी और कवि सम्मेलन में ख्यातनाम कवि शहरवासियों को गुदगुदाएंगे।
-धीरेंद्र मदान, अध्यक्ष, क्रेडाई, राजस्थान
यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इसमें पूरा शहर आएगा। होली से ठीक पहले इस तरह का आयोजन सैलानियों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। गुलाल आतिशबाजी से आसमान सतरंगी होगा।
-राजेंद्र पचार, सचिव, क्रेडाई, राजस्थान
राजस्थान पत्रिका का 68वां स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। यह आयोजन आगे भी याद रखा जाएगा। गुलाल आतिशबाजी अपने आप में अनूठा प्रयोग है। शहरवासियों को यह प्रयोग पसंद आएगा।
-ओमप्रकाश मोदी, चेयरमैन, ओके प्लस समूह
इस तरह के आयोजन से त्योहार में चार चांद लग जाते हैं। अल्बर्ट हॉल पर होने वाले इस कार्यक्रम में शहर भर से लोग पहुंचेंगे। गुलाल आतिशबाजी का आयोजन बड़े स्तर पर हो रहा है।
-अजय कृष्ण मोदी, निदेशक, ओके प्लस समूह
सुंदर और ऐतिहासिक शहर में इस तरह का आयोजन अच्छा कदम है। शहरवासियों के साथ-साथ सैलानियों के लिए भी यह किसी उत्सव से कम नहीं होगा।
-नटवर सिंह शारदा, चेयरमैन, कान्हा ग्रुप
शहर में ऐसे आयोजन होने चाहिए। गुलाल अतिशबाजी से सारा माहौल रंगों से सरोबार हो जाएगा। होली पर पत्रिका की यह पहल प्रशंसनीय है। उम्मीद है कि इस आयोजन में शहर उमड़ेगा।
-केसी परवाल, निदेशक, सिद्धि विनायक ग्रुप
राजस्थान पत्रिका की ओर से होने वाला कार्यक्रम रंगारंग होगा। शहरवासियों को इसका बेसब्री से इंतजार है। ये कुछ अलग तरह का इवेंट होगा। कवि सम्मेलन भी आयोजन को खास बनाएगा।
-आशुतोष शर्मा, निदेशक, अलौकिक ग्रुप
शहर में होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। इनसे लोगों में प्रेम-सद्भावना बढ़ती है। जयपुरवासियों को इस होली पर कुछ अलग मजा आएगा। कार्यक्रम का हमें इंतजार है।
-युगांक शर्मा, निदेशक, एचपीसीएल ग्रुप
अल्बर्ट हॉल पर होने वाली गुलाल अतिशबाजी की तैयारियों में जुटे शोरगर।