डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जेल में रहकर
लॉरेंस गैंग के लिए नए गुर्गों की भर्ती करता और रसूखदार लोगों की जानकारी जुटाता था। सोशल मीडिया के माध्यम से नंबर हासिल कर विदेश में बैठे गैंग लीडर रोहित गोदारा तक पहुंचाता। गोदारा फिर इंटरनेट कॉल के जरिये इन रसूखदारों को धमकाता और रंगदारी मांगता था।
पकड़े गए आरोपियो में माया मैडम भी शामिल
पुलिस ने इस मामले में अब तक एक महिला समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें माया मैडम उर्फ रेणु भी शामिल है। माया बठिंडा जेल में जोकर से मिलकर गैंग के अन्य गुर्गों और रोहित गोदारा तक निर्देश पहुंचाती थी। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में हरेश शैलेष, सचिन वर्मा, योगेश सैनी, मोहम्मद अकील मंसूरी, हरेन्द्र बिश्नोई और दीपक सैन शामिल हैं।
अब पुलिस रिमांड पर आरोपी
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि गैंग की ओर से शहर के दो व्यापारियों को धमकी दी जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।