scriptJaipur Crime News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जोकर को जयपुर लाई पुलिस | Lawrence Gang Joker arrested from Bathinda jail in Jaipur Businessman threatening case | Patrika News
जयपुर

Jaipur Crime News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जोकर को जयपुर लाई पुलिस

Lawrence Bishnoi Gang: जोकर पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जेल में बंद था। गिरफ्तार आरोपी जेल में रहकर गैंग के लिए नए गुर्गों की भर्ती करता और रसूखदार लोगों की जानकारी जुटाता था।

जयपुरDec 04, 2024 / 08:24 am

Anil Prajapat

Lawrence Bishnoi Gang
जयपुर। संजय सर्कल थाना पुलिस ने शहर के एक व्यापारी को धमकी देने के मामले में लॉरेंस गैंग के गुर्गे राजेंद्र उर्फ जोकर को बठिंडा जेल से गिरफ्तार किया है। जोकर पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जेल में बंद था। आरोपी जोकर को जेल से गिरफ्तार कर बठिंडा से जयपुर लाया गया है। बता दें कि जयपुर के व्यापारी को धमकी देने के मामले में पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जेल में रहकर लॉरेंस गैंग के लिए नए गुर्गों की भर्ती करता और रसूखदार लोगों की जानकारी जुटाता था। सोशल मीडिया के माध्यम से नंबर हासिल कर विदेश में बैठे गैंग लीडर रोहित गोदारा तक पहुंचाता। गोदारा फिर इंटरनेट कॉल के जरिये इन रसूखदारों को धमकाता और रंगदारी मांगता था।

पकड़े गए आरोपियो में माया मैडम भी शामिल

पुलिस ने इस मामले में अब तक एक महिला समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें माया मैडम उर्फ रेणु भी शामिल है। माया बठिंडा जेल में जोकर से मिलकर गैंग के अन्य गुर्गों और रोहित गोदारा तक निर्देश पहुंचाती थी। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में हरेश शैलेष, सचिन वर्मा, योगेश सैनी, मोहम्मद अकील मंसूरी, हरेन्द्र बिश्नोई और दीपक सैन शामिल हैं।

अब पुलिस रिमांड पर आरोपी

एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि गैंग की ओर से शहर के दो व्यापारियों को धमकी दी जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Crime News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जोकर को जयपुर लाई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो