लॉ के छात्रों ने सीखी कोर्ट की बारीकियां
सेंट विल्फ्रेड कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों ने जयपुर स्थित जिला और सत्र न्यायलय का शैक्षिक भ्रमण किया। कोर्ट विजिट में छात्र-छात्राओं ने न्यायिक प्रक्रियाओं की बारीकियां सीखी।
लॉ के छात्रों ने सीखी कोर्ट की बारीकियां
जयपुर। सेंट विल्फ्रेड कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों ने जयपुर स्थित जिला और सत्र न्यायलय का शैक्षिक भ्रमण किया। कोर्ट विजिट में छात्र-छात्राओं ने न्यायिक प्रक्रियाओं की बारीकियां सीखी। छात्र-छात्राओं ने जमानत प्रार्थना पत्र, साक्ष्य रिकॉर्ड होना और प्रतिवाद पत्र दाखिल होने जैसी महत्वपूर्ण न्यायिक प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। विधि विद्यार्थियों ने न्यायिक कार्यवाहियों के व्यवहारिक और तकनीकी ज्ञान की जानकारी के तहत भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने न्यायालय की कार्यप्रणाली को ध्यान से देखा और समझा। न्यायालय में कैसे पेश होना होता है, कैसे केस दायर किया जाता है, और केस की शुरुआत कैसे करनी होती है, छात्रों ने समझने का प्रयास किया। विद्यार्थियों को कोर्ट रूम दिखाए गए और उनके बारे में जानकारी दी गई। सभी छात्र जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से भी मिले। दरअसल कोर्ट विजिट छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का भाग है। इससे छात्रों का व्यक्तित्व एक बेहतर अधिवक्ता के रूप में विकसित होता है। इस भ्रमण से छात्र-छात्राओं को विधि सेवा प्राधिकरण के गठन, उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही उनकी करियर काउंसलिंग करते हुए उन्हें कानूनी क्षेत्र मे बेहतर करियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
संस्था के मानद सचिव डॉ. केशव बड़ाया ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अदालत की प्रक्रिया को समझना विधि के छात्रों के लिए अत्यधिक आवश्यक है। भविष्य मे सभी कानून के छात्र-छात्राओं की बेहतर ट्रेनिंग और इन्र्टनशिप की व्यवस्था महाविद्यालय द्वारा की जा रही है। कोर्ट विजिट छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का भाग है इसलिए छात्र-छात्राओं को अदालती कार्रवाई समझने के लिए कोर्ट विजिट कराया गया, इससे छात्रों का व्यक्तित्व एक बेहतर अधिवक्ता के रूप में विकसित होता है।
Hindi News / Jaipur / लॉ के छात्रों ने सीखी कोर्ट की बारीकियां