दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk, Delhi)
अगर आप अपनी शादी के लिए पारंपरिक लहंगा या साड़ी ढूंढ रहे हैं तो दिल्ली का चांदनी चौक सबसे बेहतरीन जगह है। यह बाजार अपनी पुरानी परंपराओं और लेटेस्ट डिजाइनों के लिए फेमस है। यहां आपको हर तरह के लहंगे, साड़ियों और शादी के अन्य कपड़े मिल जाएंगे। जिनमें दिल्ली की खास कारीगरी साफ नजर आएगी। यहां के डिजाइनर्स से लेकर पुराने दुकानदारों तक सभी के यहां एक से बढ़कर एक कपड़े आपको देखने को मिल सकती है। यहां आपको आपके पसंद की सारी डिजाइनर और कलर मिल सकते है। इसके अलावा चांदनी चौक में आपको खूबसूरत जूलरी और एसेसरीज भी मिल जाएंगी। जो आपके लुक को और भी खास बना सकती हैं।
मुंबई के कोलाबा (Colaba Market, Mumbai)
मुंबई का कोलाबा बाजार शहरी शादी की सुंदरता को दर्शाता है। यहां आपको बहुत सी ब्रांडेड और कस्टम डिजाइन शादियों के कपड़े मिल जाएंगे। कोलाबा का बाजार फैशन और नए ट्रेंड्स के कपड़ो के लिए परफेक्ट जगह है। खासकर अगर आप अपनी शादी के लिए कुछ अलग और आधुनिक डिजाइन चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। आप यहां सिल्क साड़ी या फिर लहंगा के अलावा शादी के कपड़े बनाने वाले डिजाइनर्स से भी संपर्क कर सकते हैं। कोलाबा में मिलने वाली जूलरी और कपड़े आपकी शादी को सबसे अलग और बेतरीन बना देंगे।
जयपुर के लालजी सांड (Lal Ji Sand Market, Jaipur)
राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने पारंपरिक कपड़े और डिजाइनों के लिए मशहूर है। जयपुर का लालजी सांड मार्केट शादी के कपड़े खरीदने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां आपको शाही लहंगे और साड़ियां मिलेंगी। जो रिच एम्ब्रॉयडरी और जरी वर्क से सजी होती हैं। जयपुर का जयपुरी लहंगा और राजस्थानी साड़ी को लेकर खासा नाम है। इन कपड़ों में आपको पारंपरिक रंग जैसे गुलाबी, लाल और नारंगी जैसे और भी बहुत कलर मिलेगा। जो हर दुल्हन को एक राजकुमारी जैसा लुक देगा। जयपुर का बाजार पूरी तरह से शाही वाइब से भरा हुआ है। जहां आप शादी के साथ-साथ अन्य एसेसरीज भी खरीद सकते हैं।
कोलकाता के न्यू मार्केट (New Market, Kolkata)
कोलकाता का न्यू मार्केट एक ऐतिहासिक जगह है। जो अपनी साड़ियों और शादी के कपड़ों के लिए फेमस है। अगर आप अपनी शादी के लिए बंगाली स्टाइल की साड़ी खरीदना चाहती हैं तो यहां आपको अपनी पसंद के साड़ी मिल जाएगी। न्यू मार्केट में आपको बहुत सारी सुंदर और डिफरेंट साड़ियां मिलती हैं, जैसे की तनचोई, बांग्ला कांथा और कांजीवरम। यहां पर हर प्रकार के कपड़े और कढ़ाई का काम देखने को मिल जायेगा। जो आपकी शादी को एक पारंपरिक और क्लासिक टच दें सकता है।
लखनऊ के चौक बाजार (Chowk Bazaar, Lucknow)
लखनऊ का चौक बाजार भी शादी के कपड़े खरीदने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां आपको अवधी कला के अनुसार डिजाइन किए गए शानदार लहंगे और साड़ियां मिलती हैं। लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है, जो आपके शादी के कपड़ों को एक यूनिक और पारंपरिक लुक देती है। यहां के कपड़े न केवल सुंदर होते हैं, बल्कि बेहद आरामदायक भी होते हैं। जो शादी के दिन आपको पूरे दिन स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाए रखते हैं। चौक बाजार में आपको बेहतरीन जूलरी और अन्य शादी के सामान भी मिल जाएंगे।
बेंगलुरु के एम्ग्रेस रोड (Amgress Road, Bengaluru)
बेंगलुरु का एम्ग्रेस रोड भी एक प्रमुख खरीदारी जगह है। जहां पर शादी के कपड़े और जूलरी की शानदार रेंज उपलब्ध होती है। बेंगलुरु में आपको आधुनिक से लेकर पारंपरिक डिजाइनों तक हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे। खासतौर से अगर आप अपने शादी के दिन के लिए कुछ ट्रेंडी और वेस्टर्न लुक के कपड़े ढूंढ रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेहतरीन हो सकते है।